बरेली8जून25*पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट.. 2 महिलाएं व 2 ग्राहक हुए अरेस्ट, मिला सेक्स वर्धक दवाओं का स्टॉक, 115 ब्रांडेड कंडोम पैकेट भी बरामद
UP में बरेली के प्रतिष्ठित इलाके राजेंद्रनगर में प्रेमनगर थाना पुलिस ने देह व्यापार के रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मनजीत कौर नामक महिला के घर पर दबिश दी। छापे के वक्त वहां नवाबगंज निवासी सुमित सागर, सुहैल और एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। घर से ब्रांडेड 115 कंडोम पैकेट व सेक्स वर्धक दवाओं का बॉक्स बरामद किया गया ।
आते थे हाईप्रोफाइल लोग….
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मनजीत कौर के घर हाईप्रोफाइल लोग आते थे। इस कारण कोई विरोध नहीं कर पाता था। यहां ऐसी महिलाएं आती थीं, जिनके पति बाहर काम करते हैं। घर में पार्टियां भी होती थीं। मनजीत अवैध जोड़ों को जगह भी उपलब्ध कराती थी। शाम ढलते ही वहां लग्जरी कारों का जमाबड़ा लगता था।
More Stories
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*