बरेली1सितम्बर25*मेटा के अलर्ट से डीजीपी के निर्देश पर जनपदीय पुलिस द्वारा मात्र 16 मिनट के अन्दर मौके पर पहुँच कर, बचायी गयी छात्रा की जान*
*************************************************
दिनांक 31-08-2025 को जनपद बरेली के *थाना सीबीगंज निवासी लगभग 20 वर्षीय छात्रा द्वारा, सल्फास की गोलियों का पैकेट दिखाते हुए आत्महत्या सम्बन्धी टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया ।* उक्त पोस्ट के संबंध में *दिनांक 31-08-2025 को 12:45 PM पर मेटा कंपनी की* तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को *ई-मेल के ज़रिए एलर्ट प्राप्त* हुआ। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया ।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, श्री राजीव कृष्ण द्वारा उक्त एलर्ट पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । मेटा कम्पनी द्वारा भेजे गये अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल छात्रा की लोकेशन की जानकारी करके जनपद बरेली को प्रकरण से अवगत कराया गया ।
मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना सीबीगंज के *उप निरीक्षक मय महिला उप निरीक्षक व पुलिस कर्मियों के मात्र 16 मिनट के अन्तराल में छात्रा के घर पहुंच गए एवं परिजनों के साथ तत्काल छात्रा के पास पहुंचे जहाँ वह उल्टियाँ कर रही थी और बेचैनी की अवस्था में थी* । पुलिस कर्मियों द्वारा परिजनों के सहयोग से छात्रा का घरेलू प्राथमिक उपचार किया गया । छात्रा के सामान्य होने पर, पुलिस कर्मियों द्वारा उससे जानकारी की गयी, तो उसके द्वारा बताया गया कि *वह बी.ए. थर्ड ईयर की छात्रा है, उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से एक लड़के से दोस्ती हुई जिससे वह प्रेम करती है । छात्रा का उसके दोस्त से झगडा होने पर उसके दोस्त ने छात्रा से बात करना बंद कर दिया और छात्रा का मोबाइल नंबर भी ब्लाक कर दिया जिस कारण छात्रा अवसाद में थी । छात्रा के पिता गेहूं के खेत में डालने के लिए जो दवा लाए थे, उसी दवा को छात्रा द्वारा इस्तेमाल कर आत्महत्या करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया* । स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुँच कर, छात्रा को आत्महत्या करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी, जिस पर छात्रा द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया । छात्रा के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की तत्परता तथा उनके सहयोग हेतु उ0प्र0 पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कम्पनी के मध्य 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल एवं फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है । *दिनांक 01-01-2023 से 25-08-2025 के मध्य आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर कुल 1315 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा चुकी* है ।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):