फिरोजाबाद19फरवरी24*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती के साल्वर गैंग का एक शातिर सॉल्वर गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.02.2024 को सॉल्वर गैंग के अवधपाल सिंह पुत्र अमरपाल सिंह नि0 अखेपुर थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद उम्र 26 वर्ष को परीक्षा केन्द्र एसआरके इण्टर कॉलेज फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 117/24 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–*
अवधपाल सिंह पुत्र अमरपाल सिंह नि0 अखेपुर थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद उम्र 26 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अवधपाल सिंह–*
मु0अ0सं0 117/24 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 6/10 उ0प्र0सार्व0परी0अधि0
*अभियुक्तगण से बरामदगी-*
01 अदद आधार कार्ड
01 अदद एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रन्नोति बोर्ड लखनऊ,
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2.व0उ0नि0 महावीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3.उ0नि0 श्री जतिनपाल थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
4.है0का0 जितेन्द्र सिंह परीक्षा ड्यूटी एसआरके इण्टर कॉलेज
5.का0 447 नरेन्द्र कुमार परीक्षा ड्यूटी एसआरके इण्टर कॉलेज
6.का0 1264 सोनवीर सिंह परीक्षा ड्यूटी एसआरके इण्टर कॉलेज

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….