फिरोजाबाद17फरवरी24*04 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार किया
*थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा 04 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल (अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रूपये) बरामद ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मौहम्मदपुर के गौरव और उसके साथी एटा रोड पर सम्भू नगर के सामने 03-04 दिन पहले हुई चोरी का सामान व इसके अलावा और भी चोरी का सामान अपने घर से लोडर विक्रम टैम्पो व टाटा लोडर व बाइक से लादकर कही बेचने जाने की फिराक में है और इस समय भी जो उनके पास चोरी का सामान है उसे लाद रहे हैं । मुखबिर की की सूचना पर अभि0गण 1. गौरव पुत्र लाल सिंह निवासी मौहम्मदपुर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष बताया 2. कुलदीप सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी नगला गौला कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा उम्र 19 3. सौरभ कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी कोटकी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष को ग्राम मोहम्मदपुर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद से समय 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 13 बन्डला सरिया लोहा, 02 अदद स्टील के दरवाजे के पल्ले, 01 चोखट स्टील, 02 रेलिंग स्टील व 15,000 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद लोडर विक्रम टैम्पो सं0 UP80BT7060, 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन न0 UP83E8146 व एक अदद टाटा लोडर जीनोन न0 UP83AT1179 बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण —-*
दिनांक 15.02.24 को वादी श्री हर्ष शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा निवासी शम्भू नगर एटा रोड थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी दुकान से 1 स्टील का बडा दो पल्लर का गेट और चौखट व रेलिंग अज्ञात चोर करके ले गये है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 130/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया है व वादी श्री दिनांक 16.02.24 को वादी श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी नगला सूरज थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि उनके निर्माणाधीन मकान से अम्ब शक्ति ट्राइकोम ब्राड की सरिया (तीन सूत) का बण्डल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 133/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत है व वादी श्री प्रवीण पुत्र उमेश राठौर निवासी सरस्वती नगर सक्सैना वाली गली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि किसी ने दिनांक 13.02.24 को उनके घर का दरवाजा तोडकर 9000 रुपये व 200 ग्राम चादी की तोडिया अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 134/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया है व वादी श्री रेशम सिंह पुत्र तलफीराम निवासी शिवपुरी कालोनी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि उनके नवनिर्मित मकान से किसी ने जनरेटरो के अल्टीनेटर चोरी कर लिये है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 135/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था उपरोक्त घटना के अनवारण हेतु प्रभारी निरीक्षक श्री कुलदीप दीक्षित मय उ0नि0 जय सिंह मय हमराहीयान के बडा चौराहे पर खडे थे कि मुखबिर ने आकर सूचना दी कि साहब ग्राम मौहम्मदपुर के गौरव और उसके साथी एटा रोड पर सम्भू नगर के सामने 03-04 दिन पहले हुई चोरी का सामान व इसके अलावा और भी चोरी का सामान अपने घर से लोडर विक्रम टैम्पो व टाटा लोडर व बाइक से लादकर कही बेचने जाने की फिराक में है और इस समय भी जो उनके पास चोरी का सामान है उसे लाद रहे है जल्दी की जाये तो गौरव को उसके साथियो के साथ पकड़ा सकता है । मुखबिर की की सूचना पर अभि0गण 1. गौरव पुत्र लाल सिंह निवासी मौहम्मदपुर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष बताया 2. कुलदीप सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी नगला गौला कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा उम्र 19 3. सौरभ कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी कोटकी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष को ग्राम मोहम्मदपुर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद से समय 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया अभि0गण के कब्जे से 13 बन्डल सरिया लोहा ,02 अदद स्टील के दरवाजे के पल्ले , 01 चोखट स्टील , 02 रेलिंग स्टील व 15,000 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद लोडर विक्रम टैम्पो सं0 UP80BT7060 व 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन न0 UP83E8146 व एक अदद टाटा लोडर जीनोन न0 UP83AT1179 बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान* —- दिनांक 16.02.2024 समय 20.30 बजे ग्राम मोहम्मदपुर टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. गौरव पुत्र लाल सिंह निवासी मौहम्मदपुर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष
2. कुलदीप सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी नगला गौला कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा उम्र 19
3. सौरभ कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी कोटकी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
अभि0गण के कब्जे से 13 सरिया (बन्डल) लोहा ,02 अदद स्टील के दरवाजे के पल्ले , 01 चोखट स्टील , 02 रेलिंग स्टील व 15,000 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद लोडर विक्रम टैम्पो सं0 UP80BT7060 व 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन न0 UP83E8146 व एक अदद टाटा लोडर जीनोन न0 UP83AT1179 बरामद हुए ।
*पूछताछ विवरण-*
अभि0गण ने पूछताछ पर बताया कि साहब हम छः व्यक्ति गैंग बनाकर रात्रि में मण्डी आदि से अनाज ,निर्माणाधीन घरो से सरिया व लोहे का सामान , बन्द घरो में गेट का कुन्दा काटकर , सड़क या घरो के सामने खड़े जनरेटर के अल्टीनेटर को रिन्चो से खोलकर चोरी कर लेते है तथा दुकानो के बाहर सड़क पर रखे हुए स्टील व लोहे के जंगले आदि सामान की चैन काटकर सामान चोरी कर लेते है और गौरव के घर पर लाकर रख देते है और मौका मिलते ही लोहे का छुटपुट सामान और अल्टीनेटर का ताँबा निकालकर पचोखरा में रुपेन्द्र पुत्र राजबीर निवासी जारखी थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद की कबाडे की दुकान पर ले जाकर बेच देते है फ्रेश स्टील व लोहे के दरवाजो को ग्राहक ढूँढकर नये बन रहे घरो के लोगो को कम दाम में बेच देते है ।
*फरार अभियुक्तगणः-*
1. रवि पुत्र लाल सिंह निवासी मौहम्मदपुर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद (चोर)
2. विवेक उर्फ लूला पुत्र नरेन्द्र निवासी मौहम्मदपुर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद (चोर)
3. जितेन्द्र उर्फ कुक्कू पुत्र हरिप्रसाद निवासी नगला गोला कुबेरपुर थाना एत्मादपुर जनपद आगरा (चोर)
4. रुपेन्द्र पुत्र राजबीर निवासी जारखी थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद (कबाडिया)
*आपराधिक इतिहास अभि0 गौरव–*
1. मु0अ0सं0 130/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 133/24 धारा 380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 134/2024 धारा 457/380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 135/24 धारा 380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
*आपराधिक इतिहास अभि0 कुलदीप–*
1. मु0अ0सं0 130/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 133/24 धारा 380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 134/2024 धारा 457/380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 135/24 धारा 380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
*आपराधिक इतिहास अभि0 सौरभ कुमार–*
1. मु0अ0सं0 130/2024 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 133/24 धारा 380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 134/2024 धारा 457/380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 135/24 धारा 380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्र0नि0 कुलदीप दीक्षित थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 जय सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 विवेक सिंह थान टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. है0का0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
5. है0का0 672 सुशील कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
6. का0 123 भूपेन्द्र कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
7. का0 1380 सुरजीत सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
8. का0 808 रौकी तिवारी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
9. चालक धर्मेन्द्र कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
[17/02, 2:37 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: *#FirozabadPolilce थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा 04 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरों की भारी मात्रा में चोरी के माल (अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रूपये)सहित गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी टूण्डला द्वारा दी गयी बाइट ।*
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,