फिरोजाबाद15फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर फिरोजाबाद जनपद की क्राइम रिपोर्ट
[15/02, 7:18 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: सड़क हादसे में किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शिकोहाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र में एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस किसान को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
रामनिवास (40) पिता ज्वाला प्रसाद निवासी उरवार मड़वा थाना नगला खंगर खेती बाड़ी से अपना भरण पोषण कर रहा था। वह अविवाहित था। वह अपने छोटे भाई जगराम के पास रहता था। गुरुवार को वह बाइक से नगला खंगर जा रहा था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस व एम्बुलेंस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि किसान का शव एक बिजली के पोल के पास मिला है हो सकता है कि किसी वाहन ने टक्कर मारी हो या यह भी हो सकता है कि वह पोल से टकरा गया। घटना के बाद मृतक की मां अंगूरी देवी का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में हादसे के बाद शिकोहाबाद अस्पताल में खड़े परिजन।
दो कारों में भीषण भिंडत, बाल बाल बचे कार सवार
मामला बुधवार की शाम का
शिकोहाबाद। गुरुवार को मुस्तफाबाद रोड पर मुस्तफाबाद की ओर से की आ रही दो कारों में आमने सामाने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनो कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर एक कार खेत में गिर पड़ी। गनीमत रही कि दोनो कार में सवार किसी को गंभीर चोट नही आई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दोनो कार सवार लोगों के मामूली चोटें आई।
गुरुवार को एक कार मुस्तफाबाद रोड पर मुस्तफाबाद की ओर से शिकोहाबाद आ रही थी वही दूसरी कार शिकोहाबाद से मुस्तफाबाद की ओर जा रही थी। तभी दोनों कार की भीषण भिड़न्त हो गई। हादसे में दोनों कार बुरी तरह से टकराकर एक कार खेत मे गिर पड़ी। गनीमत रही कि दोनों कार सवार पूरी तरह से सुरक्षित रहे। उन्हें मामूली चोट आई।
फोटो एसकेबी मुस्तफाबाद रोड पर हादसे में क्षतिग्रस्त कार खेत में पड़ी हुई।
[15/02, 7:18 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: शिकोहाबाद के युवक की डीजे पर डांस को लेकर जसवंत नगर में पीट पीट कर हत्या
शिकोहाबाद। शिकोहाबाद के युवक की जसवंत नगर में शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर पीट पीट कर हत्या कर दी गई। परिजन युवक को गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देशदीप कुमार (25) पुत्र रामवीर सिंह निवासी
मलखानपुर पांच साल पहले बीएसी करने के बाद पेंटर का काम कर रहा था। युवक की शादी इटावा भूसावली निवासी सुमन देवी के साथ हुई थी। युवक बुधवार को अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जसवंत नगर, इटावा के
राज रिसोर्ट में गया था। शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान युवक की बेरहमी से लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुँचे परिजन घायल युवक को इलाज के लिए शिकोहाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर से इलाज कराकर घर ले गए। गुरुवार की सुबह अचानक से युवक की हालत बिगड़ गई तो परिजन सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोने बिलखने लगे। पीड़ित परिवार ने सम्बंधित क्षेत्र के थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्योंकि मामला जसवंत नगर का होने के चलते अन्य कार्यवाही वही से होगी।
युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम
मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चे
दीपांशु 2 वर्ष, नवदीप एक माह को रोता बिलखता छोड़ गया। घटना से पत्नी सुमन, मां लक्ष्मी देवी का बुरा हाल हो रहा था। मृतक अपने 5 भाईयों में सबसे बड़ा था। उसके बाद कुलदीप, संदीप, रीतेश भाई श्रीकांत थे।
फोटो एसकेबी मृतक का फ़ाइल फोटो।
[15/02, 7:18 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: युवती को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक युवक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की (18) युवती को 9 फरवरी को एक युवक बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया। जब काफी देर तक युवती घर में दिखाई नही दी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने युवती को सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के साथ ही युवक के बारे में पूछा तो युवक भी घर से गायब था। पीड़ित पिता ने सौरभ गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी सैयद बाली गली एटा रोड थाना शिकोहाबाद के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है।
[15/02, 7:18 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: किसान नेता से मारपीट के मामले में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
घायल भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का जिला महासचिव है
शिकोहाबाद। भरत रिसोर्ट के पास किसान नेता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है।
घनपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम
पटटी बनवारा थाना जसराना की तहरीर में कहा कि उनका बेटा पवनेश कुमार 9 फरवरी को गेस्ट हाउस का सामान लेने भरत रिसोर्ट व मोती फैक्ट्री के पास बाइक से गया था। तभी बाइक सवार
सुमित पुत्र बल्देव, मोहित उर्फ लाले पुत्र संजीव निवासीगण खेरिया अहमद थाना जसराना व एक अज्ञात युवक ने उसे रोककर उसके साथ लाठी डंडे व तमंचे की बट मारकर लहूलुहान कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शूरू कर दी है।
[15/02, 7:18 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: श्याम प्रेमियों ने धूमधाम से मनाया बसंत उत्सव
शिकोहाबाद। नगर के बड़ा बाजार फूलापुरिया गली स्थित श्री सर्वेश्वर नाथ मंदिर में श्याम सखा परिवार ने वसंत पंचमी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। सबसे पहले बाबा खाटू श्यामजी का परिवार के सदस्यों द्वारा मंत्रों उच्चारण के साथ पंचामृत से अभिषेक किया। बाबा खाटू श्यामजी का वसंती पुष्पों द्वारा श्रंगार व आरती की गयी। शाम को बाबा का कीर्तन का आयोजन किया। परिवार के सदस्यों ने भजनों से बसंत पंचमी का पर्व मनाया। मैनपुरी से आए गायकों ने भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष रवि वंसल, सचिव मनु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, प्रबंधक शिवम वर्मा सहित सैकडों श्याम प्रेमी उपस्थित थे।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में भजन गाते हुए कलाकार।
[15/02, 7:20 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: नसीरपुर पुलिस ने गैगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वाँछित एक बदमाश को लखनऊ एक्सप्रेस वे नसीरपुर कट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का नाम मोहम्मद जमील पुत्र हनीफ निवासी जमीदारान थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद बताया। पुलिस की माने तो आरोपी गोवंश की तश्करी करते थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम व 10/11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सिरसागंज में मुकदमा दर्ज था।
[15/02, 7:27 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: *📌📌 Operation Conviction 📌📌*
*♦️🔷 Meticulous Investigation & Prosecution 🔷♦️*
*“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत फिरोजाबाद पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एससी एससी एक्ट के मामले में 02 अभियुक्तों 1-श्यामवीर सिंह 2.जयवीर सिंह को मा0 न्यायालय द्वारा दोषी पाते हुए प्रत्येक को 05 वर्ष के कारावास एवं 9-9 हजार रुपये के जुर्माने से किया गया है दण्डित ।*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अन्तर्गत श्रीमान जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के संयुक्त निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना एका पर पंजीकृत मु0अ0सं0-37/2012 धारा 452/323/504/506 भादवि, 3(1)10 एससी एसटी एक्ट 02 अभियुक्त 1-श्यामवीर सिंह पुत्र नेमसिंह यादव 2. जयवीर सिंह पुत्र नेमसिंह यादव निवासीगण नगला बनिया थाना एका जनपद फिरोजाबाद को मा0 न्यायालय एससी एसटी द्वारा दोषी पाते हुए 05 वर्ष के कारावास एवं 09-09 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है । अभियुक्त को सजा दिलाने में ADGC श्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी, विवेचक क्षेत्राघिकारी श्री राजमनि मिश्र , पुलिस मॉनिटरिंग सेल एवं कोर्ट पैरोकार हे0का0 राकेश सिंह का विशेष योगदान रहा है ।
More Stories
हल्द्वानी02जनवरी25*हुकम सिंह कुंवर सातवीं बार देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष चुने गए,
रायबरेली02जनवरी25*उद्योग व्यापार मंडल ने कस्बे के बारह प्रमुख स्थानों पर जलवाए अलाव
पूर्णिया बिहार2जनवरी25* उल्लंघन पदमुक्त बैंक मित्रा को पुण: कार्य में वापसीकी गुहार।