फिरोजाबाद06फरवरी24*एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा किया गया थाना टूण्डला का वार्षिक निरीक्षण।
फिरोजाबाद से जिला संवाददाता राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
📌📌 *वार्षिक निरीक्षण थाना टूण्डला अपडेट दिनांक 06-02-2024*
♦️ *एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा किया गया थाना टूण्डला का वार्षिक निरीक्षण, प्रमुख रजिस्टरों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।*
🔶 *महोदय द्वारा अच्छे कार्य, विवेचना निस्तारण, प्रेवेन्टिव एवं मधुर व्यवहार के लिए थाना टूण्डला पर तैनात उ0नि0 महेन्द्र सिंह को 1000/- रुपये का नगद ईनाम देकर पुरुस्कृत किया गया ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा कल दिनांक 05-02-2024 को थाना टूण्डला का वार्षिक निरीक्षण किया गया । साथ ही महोदय द्वारा प्रमुख रजिस्टरों जैसे- मालखाना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर,त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए खामियों में शीघ्र सुधार करने तथा दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख-रखाव को दुरस्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए ।
साथ ही महोदय द्वारा थाना हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, आईजीआरएस / मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्र आदि का बारीकि से निरीक्षण करते हुए जनसुनवाई को अधिक प्रभावी बनाने एवं समस्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा बैरक, भोजनालाय एवं थाना प्रांगण का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
इस दौरान महोदय थाना महिला रिपोर्टिंग चौकी का भी निरीक्षण किया गया एवं महिला सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से सुनने एवं महिला सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
*निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा अच्छे कार्य, विवेचना निस्तारण, प्रेवेन्टिव एवं मधुर व्यवहार के लिए थाना टूण्डला पर तैनात उ0नि0 महेन्द्र सिंह को 1000/- रुपये का नगद ईनाम देकर पुरुस्कृत किया गया ।*
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-