October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का31मई*ट्रैफिक पुलिस ने कईयों के काटे चालान

फाजिल्का31मई*ट्रैफिक पुलिस ने कईयों के काटे चालान

फाजिल्का31मई*ट्रैफिक पुलिस ने कईयों के काटे चालान
अबोहर, 31 मई (शर्मा): अबोहर शहर में यातायात नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह, एएसआई शेर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सीतो मलोट चौक पर नाकाबंदी कर बिना नंबरी, बिना दस्तावेज वाले वाहन चालकों के चालान काटे। कुछ मोटरसाईकिलों को बंद किया गया। शहर में बढ़ रही मोटरसाईकिल चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाये गये हें। उन्होंने वाहन चालकों से अपने वाहनों पर नंबर लगवाने व दस्तावेज साथ रखने की अपील की है।
फोटो:3, पुलिस टीम चालान काटते हुए।

Taza Khabar