फाजिल्का23मई*आम आदमी पार्टी नेता पंकज नरूला पर हमला करने वाले आरोपी बलकरण सिंह उर्फ बलकारा को पुलिस ने किया काबू
अबोहर, 23 मई (शर्मा): पंजाब में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो अबोहर में हलचल पैदा हो गई। अबोहर ट्रक यूनियन को लेकर दो ग्रुपों ने कब्जे को लेकर टकराव हो गया। जिसके चलते पंकज नरूला व भाकर पर दूसरे ग्रुप बलकार सिंह उर्फ बलकारा व अन्यों ने हमला बोल दिया था। जिसके चलते दोनों ग्रुपों के बयानों पर आपस में क्रॉस मामला दर्ज हुआ। इस मौके पर पुलिस ने अपनी कार्यवाई करते हुए थाना नं.1 के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने बलकार सिंह बलकारा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बलकारा के खिलाफ थाने में ही जमानत लेकर छोड़ा जायेगा। आपस में दोबारा झगड़ा न हो इसके लिए बलकारा को 107/151 के तहत उपमंडल अधिकारी की अदालत में पेश किया जायेगा। मामले की जांच जारी है
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*