July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का23मई*आम आदमी पार्टी नेता पंकज नरूला पर हमला करने वाले आरोपी बलकरण सिंह उर्फ बलकारा को पुलिस ने किया काबू

फाजिल्का23मई*आम आदमी पार्टी नेता पंकज नरूला पर हमला करने वाले आरोपी बलकरण सिंह उर्फ बलकारा को पुलिस ने किया काबू

फाजिल्का23मई*आम आदमी पार्टी नेता पंकज नरूला पर हमला करने वाले आरोपी बलकरण सिंह उर्फ बलकारा को पुलिस ने किया काबू
अबोहर, 23 मई (शर्मा): पंजाब में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो अबोहर में हलचल पैदा हो गई। अबोहर ट्रक यूनियन को लेकर दो ग्रुपों ने कब्जे को लेकर टकराव हो गया। जिसके चलते पंकज नरूला व भाकर पर दूसरे ग्रुप बलकार सिंह उर्फ बलकारा व अन्यों ने हमला बोल दिया था। जिसके चलते दोनों ग्रुपों के बयानों पर आपस में क्रॉस मामला दर्ज हुआ। इस मौके पर पुलिस ने अपनी कार्यवाई करते हुए थाना नं.1 के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने बलकार सिंह बलकारा को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बलकारा के खिलाफ थाने में ही जमानत लेकर छोड़ा जायेगा। आपस में दोबारा झगड़ा न हो इसके लिए बलकारा को 107/151 के तहत उपमंडल अधिकारी की अदालत में पेश किया जायेगा। मामले की जांच जारी है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.