फाजिल्का20मई*वरियाम नगर से मोटरसाईकिल चोरी हुआ पुलिस ने किया बरामद, परिजनों के किया हवाले
अबोहर, 20 मई (शर्मा): नगर थाना-2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त जा रही थी कि कंधवाला रोड पर लावारिस हालत में एक मोटरसाईकिल पुलिस ने बरामद किया और मोटरसाईकिल को थाने लाया गया। इस बात की सूचना मालिक को लगी तो उसने अपना मोटरसाईकिल पछान कर बताया कि मेरा मोटरसाईकिल चोरी हुआ था जो पुलिस ने बरामद किया है। वरियाम नगर निवासी गोबिंद सिंह को अपने मोटरसाईकिल वापिस किया।
फोटो : 05, मोटरसाईकिल वापिस करते हुए पुलिस।
—————–
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
शिवराजपुर 14 जनवरी 26 * शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बिलहन गांव का मामला। …
उत्तरप्रदेश 14 जनवरी 26 * संभल मामले को लेकर न्यायपालिका और पुलिस के बीच टकराव-
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज हत्या का मामला। ..