October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का18मई*गांव आलमगढ़ के पूर्व नंबरदार स्व. बीरबल राम की दूसरी बरसी पर परिवार वालों ने किया लंगर

फाजिल्का18मई*गांव आलमगढ़ के पूर्व नंबरदार स्व. बीरबल राम की दूसरी बरसी पर परिवार वालों ने किया लंगर

फाजिल्का18मई*गांव आलमगढ़ के पूर्व नंबरदार स्व. बीरबल राम की दूसरी बरसी पर परिवार वालों ने किया लंगर
अबोहर, 18 मई (शर्मा): गांव आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल के पिता पूर्व नंबरदार स्व. बीरबल राम की दूसरी बरसी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उनके बेटे बिहारी लाल, मनफूल राम, प्रेम कुमार, नंबरदार दयाराम, पुत्र-वधू, बहूओं व पोते मनोहर, सतपाल, शाम लाल, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, अंकित, रमन कुमार, नितिन, राम गोपाल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर गांव के सरपंच जगदीश कुमार, पूर्व सरपंच मोहन लाल, पूर्व सरपंच लक्ष्मणदास, मैंबर सत्यदेव व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। इसके बाद अटूट लंगर भी बरताया गया।
फोटो: 4, श्रद्धासुमन अर्पित परिजन

Taza Khabar