फाजिल्का पंजाब23अक्टूबर*नकली चैक लगाने वाला आरोपी मोहित अरोड़ा दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 23 अक्तूबर (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह व एएसआइ सुरिंद्रपाल अन्य पुलिस पार्टी ने बैंक में जाली नाम का चैक लगाकर कैश करवाने वाले मोहित अरोड़ा पुत्र विकास कुमार वासी हाऊस नं. 70 ए बिरोवाली ढाब बस्ती राम श्री अमृतसर साहिब पंजाब को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने प्रेम कुमार वासी हाऊस नं. 275 गंगानगर रोड रिधी सिद्धी कालोनी अबोहर के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उसने एक चैक 90920 रूपये का चैक विजय कुमार से विजय कुमार को दिया था। जबकि इस चैक को मोहित कुमार लेकर बैंक में पहुंचा। जब बैंक कर्मचारियों को शक हुआ था उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर मोहित कुमार को काबू किया। प्रेम कुमार के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 243, 22.10.2021 भांदस की धारा 419, 420, 465, 467, 471, 120बी के तहत मोहित कुमार पुत्र विशाल कुमार अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोहित कुमार ने बताया कि उसके साथ दो युवक विशाल अरोड़ा व सोनू उर्फ रजनीश चौहान थे। जब उन्हें पता चला तो वह मौके से फरार हो गये। मामले की जांच नगर थाना अबोहर पुलिस कर रही है।
फोटो:9, पुलिस पार्टी व आरोपी
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें