*फर्रुखाबाद10अप्रैल25मेरे पूर्वज हिंदू, तीन तलाक और हलाला से मिली मुक्ति’:
फर्रुखाबाद की सबीना ने सुमन बन हिंदू युवक से की शादी, श्रावस्ती की रूमायशा ने भी की घरवापसी*
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और फर्रुखाबाद से एक-एक मुस्लिम युवतियों ने घर वापसी करके अपने-अपने हिंदू प्रेमियों से शादी कर ली है। श्रावस्ती की रुमायशा अब रीना बन गई है, जबकि फर्रुखाबाद की सबीना अब सुमन नाम से जानी जाएगी। रीना ने पीलीभीत के रहने वाले विनोद के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। उसका कहना है कि रिश्ते की जानकारी मिलने पर उसका परिवार उसे प्रताड़ित करता था।
रीना का कहना है कि आखिरकार उसने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से सहायता माँगी और मंदिर में शादी कर ली। उसने कहा कि तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं से उसे मुक्ति मिल गई है। उसने अपनी और अपने पति विनोद की सुरक्षा के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर की है। साथ ही वीडियो जारी कर अपने परिजनों से कहा कि वे उसके पति पर केस ना करें। वे दनों खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं।
वहीं, सुमन बनी सबीना ने हिंदू युवक विजय के साथ मंदिर में शादी की है। सबीना कहा कि उसके पूर्वज हिंदू थे, इसलिए वो अपने धर्म में वापसी कर रही है। उसकी 6 साल पहले बदायूँ में एक मुस्लिम युवक सद्दाम के साथ निकाह हुई थी। हालाँकि, सद्दाम उसके साथ मारपीट करता था। उसने सद्दाम के दोस्त विजय से शादी कर ली। सबीना के पहले शौहर से दो बच्चे हैं, जो उसके शौहर के साथ ही रह रहे हैं।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।