प्रयागराज24जुलाई24*नाबालिक छात्रा से गैंगरेप मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव*
*प्रयोग की गई कार व अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग*
*कोरांव प्रयागराज*। नगर पंचायत कोरांव की एक नाबालिक छात्रा के साथ गैंग रेप मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों व नगर वासियों ने बुधवार को थाने का घेराव कर नवागत थाना प्रभारी नितेंद्र कुमार शुक्ला को करवाई हेतु पुलिस आयुक्त प्रयागराज को संबोधित मांग पत्र सौंपा। ज्ञातव्य हो कि बीते 18 जुलाई को घर से कोचिंग पढ़ने गई छात्रा को कोरांव बाजार के ही कुछ युवक कुछ युवक तहसील मुख्यालय कोरांव के बगल में स्थित कांशीराम कालोनी में उठा ले गए। आरोप है कि वहां उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद पीड़िता के पिता द्वारा दो नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को ही जेल भेज दिया है। मंगलवार को ही रात्रि में थाना प्रभारी रहे राकेश भारती स्थानांतरण हो गया। सुबह नवागत थाना प्रभारी नितेंद्र शुक्ला ने कार्यभार संभाल लिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों व नगर वासियों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई हेतु मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में सभी इंटर कॉलेजों के पास पुलिस बल तैनात करने, गोपाल विद्यालय के पास स्थापित पिंक पुलिस बूथ पर पुलिस बल की तैनाती कराने समेत जिस कार द्वारा छात्रा को अगवा कर ले जाया गया उस कार का पता लगा कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा शेष अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की गई।थाने का घेराव करने के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें