June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज23अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

प्रयागराज23अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[23/04, 1:21 pm] +91 98381 31870: *चरवा के चुनाव में भाजपा-सपा के प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर*
भाजपा का प्रत्याशी एंटी कंबैंसी से और सपा का टिकट बंटवारे में हुए विवाद से परेशान

नवसृजित नगर पंचायत चरवा में हो रहे पहले चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने राजनीतिक पार्टियों के टिकट ले रखे हैं। उनका गुमान है कि पार्टियों के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने से वह आसानी से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानपति दीपक पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि समाजवादी पार्टी से रामशरण निर्मल चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी की पत्नी पिछली बार ग्राम प्रधान थीं।प्रधानपति दीपक पांडेय ने अपने हिसाब से चरवा गांव का विकास किया था लेकिन उनके ऊपर भ्रष्टाचार के काफी आरोप लगे थे।बताया जाता है कि इन्हीं आरोपों से परेशान होकर वह परिवार संग गांव छोड़कर नैनी प्रयागराज में जा बसे थे।अब नगर पंचायत के चुनाव में सामान्य सीट घोषित होने पर वह फिर से चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं।चुनाव प्रचार के दौरान अब मतदाताओं के बीच उनको एंटी कंबैंसी से जूझना पड़ रहा है। दूसरी ओर रामशरण निर्मल ने अपने भाई रामकरन निर्मल (पूर्व सपा पदाधिकारी) के कंधे पर सवार होकर समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह ले लिया है।चुनाव चिन्ह के और कई लोग दावेदार थे लेकिन निर्मल चुनाव चिन्ह पाने में कामयाब रहे।इसी कारण समाजवादी पार्टी का एक मजबूत धड़ा उनके विरोध पर उतर आया है।ऐसे हालात में भाजपा प्रत्याशी का पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद और सपा में अंदरूनी कलह उत्पन्न हो जाने से जनता उन दोनों की ओर आकर्षित नहीं हो रही है।दोनों का चुनाव बहुत ही कठिन राह पर चलता दिखाई दे रहा है। इसका फायदा अन्य प्रत्याशी उठाने के लिए जी जान से जुट गये हैं। वैसे कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी छोड़कर वापस लौटे रजनीश पांडेय को टिकट दिया है लेकिन उनकी स्थिति बहुत ही कमजोर बताई जा रही है।अब ऐसे में देखना है कि भाजपा और सपा प्रत्याशी अपना परचम लहरा पाते हैं कि कोई तीसरा वहां से जीत हासिल करने में कामयाब हो जाता है।
*मुन्ने पत्रकार*
चायल-कौशांबी
[23/04, 1:29 pm] +91 88743 10308: *कौशाम्बी।रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष होने का मामला। दोनों पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे, दर्जनों लोगों ने एक दूसरे पर चलाए लाठी डंडे, मारपीट में दोनों पक्षों को आई काफी गंभीर चोट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सैनी कोतवाली के मधवामई गांव की घटना।*
[23/04, 1:42 pm] +91 88743 10308: *प्रयागराज ब्रेकिंग।*

*बीजेपी की राजनीति में कुछ फेरबदल के संकेत*

*मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी साइडलाइन*

*नंदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले को बीजेपी ज्वाइन कराया गया*

*सपा प्रत्याशी रहे रईस चंद्र शुक्ला बीजेपी में शामिल*

*शुक्ला को केशव मौर्या ने प्रयागराज में ज्वाइन कराया*

*नंदी से पूछा नहीं, कार्यक्रम में भी नहीं बुलाया*

*नंदी की मेयर पत्नी अभिलाषा का टिकट भी कट चुका है*

*नंदी के पास जो विभाग है उसमें उनकी ज्यादा सुनवाई नहीं*

*प्रमुख सचिव को लिखा पत्र पिछले दिनों वायरल हुआ था*

*नंदी के वायरल पत्र से संकेत थे कि उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं*

*नंदी के ऊपर अतीक के परिवार ने कुछ गंभीर आरोप लगाए*
*थे*

*प्रयागराज में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से भड़के नंदी*

*प्रेस नोट जारी करके कड़ा विरोध दर्ज कराया*

*शुक्ला की ज्वाइनिंग की निंदा, अपने खिलाफ साजिश बताया*

*प्रेस नोट में नंदी ने काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया*
[23/04, 1:48 pm] +91 88743 10308: *प्रयागराज।आज अतीक का परिवार बिखर चुका है, अतीक अहमद की मौत के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार चल रही है। मगर एक वक़्त ऐसा था जब शाइस्ता जेल में बंद अतीक की फोटो लेकर जाती थी और लोगों से वोट मांगती थी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।*
[23/04, 1:53 pm] +91 88743 10308: *प्रयागराज।अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस रिमांड आज हो रही खत्म, तीनों आरोपी जाएंगे प्रतापगढ़ जेल।*
[23/04, 1:56 pm] +91 88743 10308: *प्रयागराज।माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद से विपक्ष सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहा है तो वहीं सत्ताधारी पार्टी भाजपा के तमाम मंत्री इस पर अपना जस्टिफिकेशन दे रहे हैं। हाल ही में मंत्री नंद गोपाल नंदी का एक वीडियो सामने आया है जहां वो अतीक को लेकर पूछे गए सवालों से बचते हुए नज़र आ रहे हैं।*
[23/04, 2:39 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ

➡️AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस वार्ता

➡️निकाय चुनाव के लिए प्रचार गीत की लॉन्चिंग

➡️सांसद संजय सिंह ने प्रचार गीत किया रिलीज

➡️AAP का चुनावी गीत लोकप्रिय होता है- संजय

➡️उस गीत के नारे लोगों के दिल को छूते हैं-संजय

➡️गीत को लोगों के दिल दिमाग तक पहुंचाना है

➡️गीत को लोगों के घरों,गलियों तक पहुंचाना है- संजय

#Lucknow

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.