June 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज23अप्रैल*निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने की प्रेस वार्ता, कहा- सपा में मची है भगदड़!*

प्रयागराज23अप्रैल*निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने की प्रेस वार्ता, कहा- सपा में मची है भगदड़!*

प्रयागराज23अप्रैल*निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने की प्रेस वार्ता, कहा- सपा में मची है भगदड़!*

प्रयागराज- निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने *भाजपा मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी के समर्थन में प्रेसवार्ता की.* इस दौरान उन्होंने कहा- *बीजेपी प्रयागराज सहित प्रदेश की सभी 17 नगर निगम जीतने जा रही है. मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी को लेकर उन्होंने कहा हमारी पार्टी ने एक गरीब कार्यकर्ता को टिकट दिया है.* डिप्टी सीएम ने कहा निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हम 2024 में रिकॉर्ड सीटों के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में जीतेंगे.

*डिप्टी सीएम ने सपा-बसपा पर ली चुटकी।*

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने *सपा बसपा पर चुटकी लेते हुए कहा ऐसा सुनने में आरहा है ’13 मई सपा-बसपा गई’. सपा में भगदड़ मची हुई है. कांग्रेस के लोग भी बीजेपी से जुड़ने के लिए लाइन में लगे हैं.* बसपा नजर नहीं आ रही है. डिप्टी सीएम ने कहा जनता का आशीर्वाद पार्टी को मिल रहा है. 2025 कुंभ में दुनिया स्वच्छ व सुंदर प्रयागराज देखेगी. सबसे अपील करता हूं, हमारे महापौर व पार्षद प्रत्याशियों को बड़ी जीत दिलाएं.

*मंत्री नंदी के सवालों पर बचते रहे केशव*

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मेरे मंत्री हैं. आज उनका जन्मदिन है, मैं उनको बधाई देता हूं. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंत्री नंदी पर किए गए सवालों पर बचते नजर आए. राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कई देशों से लोग राम मंदिर के लिए जल ला रहे हैं. काफी बलिदान के बाद भव्य राम मंदिर बन रहा है. अतीक अहमद को लेकर उन्होंने कहा, वह चुनावी मुद्दा नहीं हैं. अतीक-अशरफ की हत्या जांच का विषय है, एजेंसियां जांच कर रही हैं.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.