[21/09, 7:57 am] Monu shivrajpur: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पांच जुलाई 2005 को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में आतंकी हमले के चार साजिशकर्ताओं की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। हमला करने वाले पांच आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया था जबकि दो नागरिक की भी मृत्यु हो गई थी।
[21/09, 7:57 am] Monu shivrajpur: उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत कुल 18 सदस्य रहेंगे। यह टीम तीन वर्ष तक काम करेगी और उच्च शिक्षा संस्थानों को नैक के मानकों के अनुसार तैयार करवाएगी।
[21/09, 7:57 am] Monu shivrajpur: प्रयागराज : स्वास्थ्य विभाग में डेंटल सर्जन के 174 पदों पर भर्ती के लिए एक अक्टूबर को स्क्रीनिंग परीक्षा कराई जाएगी। #UPPSC की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर बुधवार को इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में कराई जाएगी।
[21/09, 7:57 am] Monu shivrajpur: प्रयागराज : #SSC ने #CAPF सिपाही भर्ती परीक्षा- 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। एसएससी की वेबसाइट पर अभ्यर्थी इसे 20 सितंबर से चार अक्टूबर तक देख सकते हैं। एसएससी के पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के माध्यम से इसे देखा जा सकता है। इसका अंतित चयन परिणाम 20 अगस्त 2023 को जारी किया गया था।
[21/09, 7:57 am] Monu shivrajpur: प्रयागराज : #UPBoard परीक्षा-2023 में इंटरमीडिएट के ऐसे मेधावियों को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इंस्पायर अवार्ड देगा, जिन्होंने 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो और स्नातक एवं इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 24205 है।
[21/09, 7:57 am] Monu shivrajpur: प्रयागराज : झलवा में निर्माणाधीन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी इसी सत्र से फाफामफ में क्रियाशील हो जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय की डीन प्रो. ऊषा टंडन को विधि विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।
[21/09, 7:57 am] Monu shivrajpur: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी की सजा निलंबित करने और जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। कोर्ट 25 सितंबर को फैसला सुनाएगी। जस्टिस राजबीर सिंह ने मुख्तार के वकील और सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल को सुनकर यह आदेश दिया है।
[21/09, 7:57 am] Monu shivrajpur: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि लंबे समय तक चले प्रेम प्रसंग के दौरान बने शारीरिक संबंध को दुष्कर्म नहीं माना जा सकता। भले ही किसी कारणवश शादी से इन्कार किया गया हो। कोर्ट ने प्रेमिका से दुष्कर्म करने के आरोपित प्रेमी के खिलाफ निचली अदालत में चल रही कार्रवाई को रद कर दिया है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*