October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज20जनवरी*भाकियू का तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिविर।

प्रयागराज20जनवरी*भाकियू का तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिविर।

प्रयागराज20जनवरी*भाकियू का तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिविर।

*किसान कुंभ प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिविर के आज दूसरे दिन शिविर में सभी पदाधिकारियों ने किसानों की समस्यायों को प्रमुखता से उठाने, संगठन को मजबूत करने संगठन का प्रचार प्रसार आदि विषयों पर विचार विमर्श किया व राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह जी सहित वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने सम्बोधित किया व दिशा निर्देश दिए। तथा प्रयागराज मैला प्रशासन ने जब दूर दराज से आए किसानों की व्यवस्था में ढुलमुल रवैया दिखाया तो फिर भाकियू लोकशक्ति ने अपनी ताकत दिखाई तो प्रयागराज प्रशासन ने आनन फानन में पूरी व्यवस्था कराई व किसानों को हुई अव्यवस्था के लिए खेद प्रकट किया। आज शिविर में अलग अलग प्रदेशों से व पूरे उत्तर प्रदेश से हजारों किसानों ने भाग लिया*।
*जय जवान जय किसान*
*भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति जिंदाबाद*

Taza Khabar