October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज18मई2023*मल्टी लेवल कार पार्किंग बना लूट का गोरखधंधा।

प्रयागराज18मई2023*मल्टी लेवल कार पार्किंग बना लूट का गोरखधंधा।

प्रयागराज18मई2023*मल्टी लेवल कार पार्किंग बना लूट का गोरखधंधा।

,सिविल लाइन में सीधी-सादे लोगों के खड़े वाहनों को चोरी चुपके उठा ले जाते हैं मल्टीलेवल कार पार्किंग के लोग । दोपहिया और चार पहिया वाहनों को अपने यहां ले जाकर कराते हैं खड़ी, उनसे वसूला जाता है मनमाना पैसा । कब देंगे उच्च अधिकारी इस तरह के कारनामों पर ध्यान । सिविल लाइन में कहीं भी नहीं लगा है नो पार्किंग का बोर्ड, फिर भी उठाई जाती है चोरी चुपके गाड़ियां । वाहन मालिक होता है घंटों परेशान, होता उनका आर्थिक शोषण । लोगों ने जिलाधिकारी एवं उच्च अधिकारियों को ध्यान आकर्षित कराते हुए मल्टी लेवल कार पार्किंग के कारनामों की जांच कराने की उठाई मांग । सूत्रों की माने तो ₹800 दोपहिया और 12 सौ से अधिक चार पहिया वाहनों से होती है अवैध वसूली

Taza Khabar