July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज16सितम्बर24*ब्लैकमेलर प्रेमिका की हत्या*

प्रयागराज16सितम्बर24*ब्लैकमेलर प्रेमिका की हत्या*

प्रयागराज16सितम्बर24*ब्लैकमेलर प्रेमिका की हत्या*

*शादीशुदा प्रेमिका को होटल ले गया,फिर गला दबा कर मार डाला,5 घंटे लाश के पास बैठा रहा,फिर थाने पहुंचा और इंस्पेक्टर से बोला- मैंने हत्या कर दी*

*प्रयागराज* में एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को होटल में बुलाया। यहां उसकी गला दबाकर हत्या की। इसके बाद 5 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा। फिर वह थाने पहुंचा और पुलिस वालों से कहा- मुझे गिरफ्तार कर लो। मैंने अपनी प्रेमिका को मार डाला है। उसकी लाश होटल के कमरे में पड़ी है।

*पूरा मामला रविवार की रात 8 बजे का है* ।

युवक की बात सुनते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए। पुलिस टीम उसे लेकर होटल पहुंची। जहाँ बेड पर महिला की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाई। सबूत एकत्रित किए। इसके बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया । इस दौरान युवक बस यही कहता रहा कि मुझे जल्द से जल्द जेल भेज दो। मामला सोरांव थाना क्षेत्र का है।

*दोपहर मे होटल गए प्रेमी प्रेमिका*

सोरांव के उसरही गांव के सामने रामजानकी गेस्ट हाउस है। इस गेस्ट हाउस में ओयो होटल संचालित होता है । रविवार को 30 साल का विवेक कुमार अपनी 35 साल की विवाहित प्रेमिका सुमन देवी के साथ यहां पहुंचा था। दोनों ने एक कमरा बुक किया।

होटल संचालक की माने तो विवेक शाम को 5.30 बजे के करीब निकला। फिर रात के 8 बजे पुलिस आई और कमरे से शव को बरामद किया गया। अभी कमरे को सील कर दिया गया है।

*दुपट्टे से गला कस के मार डाला*

सोरांव इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी ने बताया की – शाम को करीब 6.15 बजा होगा। एक युवक तेजी के साथ थाने में दाखिल हुआ। वह सीधे मेरे पास आया। इसके बाद उसने कहा कि मैंने अपनी प्रेमिका को गला दबा कर मार डाला है। नहीं मरी तो दुपट्टे से गला कस दिया।

उसने कहा कि उसरही गांव के सामने ओयो होटल में लाश पड़ी है। हमने उससे वहीं पूछताछ की। युवक ने पहले हत्या और फिर हत्या के पीछे के कारणों के बारे में बताया।

युवक ने बताया- मेरा नाम विवेक है। मैं सराय गोपाल भदरी गांव का रहने वाला हूं। सुमन भी उसी गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 10 साल पहले बलकरनपुर ठगहा गांव में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद उसका पति से विवाद हुआ और वो अपने मायके में आकर रहने लगी।

*धमकी देकर पांच लाख रुपए मांग रही थी*

विवेक ने पुलिस को बताया- मेरा उसका रिलेशनशिप करीब 7 साल पुराना था। लेकिन,अब वो बदल गई थी। मुझे ब्लैकमेल कर रही थी। कहती थी कि 5 लाख रुपए दे दो, वरना थाने में FIR लिखवा दूंगी। वह मुझसे कहती थी कि मुझसे शारीरिक संबंध बनाए हैं, अब या तो शादी करो या तो मुझे रुपए दो।

विवेक ने बताया कि मैं उसे अक्सर होटल ले जाता था। कल भी उसे ले गया था। इस दौरान उसने फिर से मुझसे पैसे मांगे। सुमन ने कहा कि आज पहले बताओ कि पैसे दोगे या नहीं। वो मुझसे लड़ने लगी। इसके बाद मैंने उसकी हत्या कर दी।

*लाश दिखाते हुए बोला- सुमन तुम अच्छी थी*

पुलिस को लेकर होटल पहुंचे विवेक ने लाश दिखाते हुए कहा- सुमन तुम अच्छी थी। हम ऐसे ही साथ बने रहते… पुलिस ने उसे थाने में ही हथकड़ी पहना दी थी। वह बार-बार अपनी हथकड़ी देख रहा था।

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी के अलावा एसीपी जंग बहादुर यादव क्राइम स्पॉट पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतका के घर वालों को सूचना दी गई है। दूसरी तरफ आरोपी के गांव में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने विवेक का मेडिकल कराया गया है। आज उसे जेल भेजा जाएगा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.