प्रयागराज16नवम्बर*भारतीय किसान यूनियन भानु ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्रय केंद्रों पर तैनात भ्रष्ट कर्मियों को तत्काल हटाया जाए राजू चौबे
कोरांव प्रयागराज भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष पवन कुमार चौबे उर्फ राजू चौबे के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी को किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी प्रयागराज और देश के प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर किसान नेता राजू चौबे ने कोराव मार्केटिंग शाखा में वर्षों से अंगद के पांव की तरह जमे कर्मचारी विष्णु सिंह की बिचौलियों के साथ सांठगांठ का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद में उक्त कर्मचारी की तरह जितने भी भ्रष्ट कर्मी मार्केटिंग शाखा में तैनात है उनको तत्काल हटाया जाए ताकि किसानों को अपने उपज को बेचने के लिए बिचौलियों से संपर्क न करना पड़े और आसानी से अपनी उपज को क्रय केंद्रों पर बेंच सके। इसी के साथ के साथ किसान नेता कौंधियारा ब्लाक के भरहरा गांव में कृषि विभाग का जो गोदाम बना हुआ है उसमे कौंधियारा मार्केटिंग शाखा की सिकटहिया अकोढा में संचालित शाखा का संचालन किया जाए क्युकी उक्त स्थान पर स्थानीय लोगो का हस्तक्षेप रहता है जो की कई बार किसानों से मारपीट भी कर चुके है।ऐसे संवेदनशील स्थान पर क्रय केंद्र खोलना किसानों के साथ घोर अन्याय होगा।मौके पर उपस्थित किसान नेता के के मिश्रा ने कहा की किसी भी सुरत ए हाल में प्राइवेट क्रय केंद्रों को खोलने की अनुमति न प्रदान की जाए क्योंकि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैलाने के लिए जिम्मेदार प्राइवेट केंद्र वाले ही होते हैं। चर्चित किसान नेता राजेश पांडे ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया कि अविलंब किसान आयोग का गठन हो और आयोग का अध्यक्ष और सदस्य उन्ही को बनाया जाए जो पेशे से किसान हो एवम किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किए जाने समेत विभिन्न मांगो को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा। उक्त मौके पर मुख्य रूप से अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे युवा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज मंगला कोल रविंद्र जैसल प्रकाश पटेल दिनेश पटेल अमित पांडे सुभाष पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*