प्रयागराज16जुलाई*प्रयागराज को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए राजू चौबे
विद्युत कर्मियों के मनमानी पर अंकुश लगाया जाए पिंटू चौबे
कोरांव प्रयागराज तहसील कोरांव में दिन शनिवार को तहसील दिवस के मौके पर पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर 5 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी प्रयागराज संजय खत्री को सौंपा गया इस मौके पर किसान नेता राजू चौबे ने कहा कि 15 जुलाई तक वर्षा ना होने के कारण किसानों की रोपाई नहीं हो पा रही है और जिन किसानों ने किसी अन्य मध्यम से अपने फसलों की रोपाई कर लिया है वह वर्षा के अभाव में पूरी तरह सूख चुके हैं जो की किसानों के लिए चिंता का विषय है प्रशासन को चाहिए की अविलंब तहसील कोरांव के साथ-साथ पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने का कार्य करे। राजू चौबे ने कहा कि विभिन्न ग्राम सभा जैसे पथरताल चपरो एवम मझिगंवा ग्राम सभा में चल रहे गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण कराई जाए एवं गौशाला के आड़ में हो रहे धांधली की भी सक्षम अधिकारी से जांच कराई जाए ताकि किसानों को शासन द्वारा संचालित हो रही योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
मौके पर उपस्थित चर्चित किसान नेता अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानु युवा मोर्चा और जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज ने कहां की प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत बन रही सड़क बैदवार कपासी संपर्क मार्ग और रत्योरा महुवाव संपर्क मार्ग घटिया निर्माण सामग्री एवं मानक के अनुरूप बनाए जाने के कारण उक्त सड़कें कुछ ही माह में ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे लोगों को आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियों का इस गंभीर समस्या पर ध्यान न देना विचारणीय है साथ ही साथ किसान नेता ने कहा कि जहां एक ओर बारिश ना होने के कारण पूरा इलाका सूखे के चपेट में आने को है तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के मनमाने ढंग से किसानों का विद्युत कनेक्शन विच्छेदन कर दिया जा रहा है जबकि लोगों का कहना है कि विद्युत कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन न करते हुए सुविधा शुल्क के लिए जनता को परेशान करने का कार्य करते हैं। राजेश पांडे मंडल उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानु ने कहा कि सक्षम अधिकारी उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए निराकरण करें अन्यथा किसानों को विशाल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा किसी भी दशा में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में पप्पू शुक्ला देवराज मिश्रा प्रमोद मिश्रा पयासी रविंद्र जैसल प्रधान मेहताब खान चंद्रेश पांडे मुन्ना शुक्ला धर्मराज पटेल मंगला कोल दिलबहार अली देवी प्रसाद मिश्रा शिव मिश्रा विवेक चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग