प्रयागराज15अक्टूबर*भाकियू(भानू)लड़ेगी किसानों के अधिकार की लड़ाई राजू चौबे
कोरांव प्रयागराज
तहसील कोरांव अंतर्गत दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन(भानू) कार्यालय कोरांव में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ राजू चौबे का प्रथम नगर आगमन पर यूनियन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक आहूत कर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर किसान नेता राजू चौबे उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त करते हुए बैठक को संबोधित किया की आज देश का किसान अपने अधिकार की लड़ाई के लिए संघर्ष कर रहा है और शासन की उदाशीनता से दिन प्रतिदिन किसानों में शासन के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है जिस पर सरकार को किसानों के समस्याओं पर गहनता से विचार विमर्श करना चाहिए।किसान नेता ने स्थानीय स्तर पर किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा की जहां एक ओर किसान आवारा पशुओं के आतंक से परेशान है वही दूसरी ओर उपरौध क्षेत्र के अधवा नहर के माइनरो में पानी न आने से क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा सिंचाई से वंचित रह जाता है जिसके कारण किसान धीरे धीरे भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है यदि सक्षम अधिकारी इस समस्या का तत्काल निराकरण नही करते है तो भारतीय किसान यूनियन(भानू)के लोग कोरांव में ऐतिहासिक किसान महापंचायत करने को बाध्य होंगे किसान नेता ने सोशल मीडिया पर चल रहे खबरों का हवाला देते हुए कहा की आगामी 31अक्तूबर को मौके पर खीरी थाना अंतर्गत डिहार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगे जिस पर किसान यूनियन के लोगो द्वारा विरोध जताया जायेगा किसी भी दशा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा।
इसी क्रम में किसान नेता प्रकाश पटेल मंडल सचिव भाकियू(भानू) ने कहा की आधार कार्ड बनने में असुविधा और आधार कार्ड बनाने वालो द्वारा खुलेआम हो रही लूट से किसानों का सत्यापन नही हो पा रहा इसके संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत के बाद भी मूकदर्शक बने हुए है जिससे यह यह स्पष्ट होता है की उक्त लोगो को अधिकारियों की मौन सहमति प्राप्त है जिसके कारण अवैध ढंग से आधार कार्ड बनाने वालो का हौसला बुलंद है जो की निंदनीय है।
बैठक में मुख्य रूप से चर्चित किसान नेता राजेश पांडे कामता प्रसाद यादव पूर्व प्रधान पुष्पराज शुक्ला ब्लाक अध्यक्ष कमलेश मिश्रा किसान नेता मनीष जायसवाल मंगला कोल रविंद्र जैसल शंभूनाथ शुक्ल हरि शंकर मिश्रा पूर्व प्रधान दुर्घट मिश्रा अमित पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें