प्रयागराज14अगस्त24*रोडवेज बस से कुचलकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*
*प्रयागराज।**पूरामुफ्ती कोतवाली के सल्लाहपुर चौकी के समीप बुधवार दोपहर तेज रफ्तार जनरथ बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे बस चालक को लोगों ने पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक पंतरवा गांव निवासी गौतम 22 वर्ष पुत्र चंद्रशेखर बुधवार दोपहर बाइक से सल्लाहपुर बाजार गया था। चौकी के समीप सड़क किनारे बाइक रोक कर खड़ा हो गया। इसी बीच प्रयागराज की तरफ से झांसी जा रही तेज रफ्तार जनरथ बस ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक बस लेकर भागने लगा। वहां मौजूद लोगों ने दौड़ाकर चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर बस कब्जे में ले लिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन बदहवास हालत में रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के लिए शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रयागराज27अक्टूबर25* जय सहस्त्रबाहु! भव्य जन्मोत्सव की अनुपम छटा!
बल्लभगढ़27अक्टूबर25*महाराजा अग्रसेन पार्क में “सूरज देव के अरघ दियाए लागल… कोसिया भराये लागल !!”