October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज11दिसम्बर23*किसानों की समस्या को लेकर मजदूर किसान संघर्ष समिति ने किया आंदोलन

प्रयागराज11दिसम्बर23*किसानों की समस्या को लेकर मजदूर किसान संघर्ष समिति ने किया आंदोलन

प्रयागराज11दिसम्बर23*किसानों की समस्या को लेकर मजदूर किसान संघर्ष समिति ने किया आंदोलन

मांगे नही मानी गई तो होगा घेरेंगे जिला मुख्यालय के के मिश्रा

कोरांव प्रयागराज बारा तहसील अंतर्गत जसरा बाईपास पर दिन सोमवार को मजदूर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान नेता के के मिश्रा के नेतृत्व में जसरा बाईपास का हो रहे निर्माण कार्य में किसानों की भूमि को बिना उचित मुआवजा के अधिग्रहण करना जिले में धान क्रय केंद्रों में बिचौलियों के माध्यम से धान खरीद करना डी ए पी खाद की कालाबाजारी रोकना और किसानों को सुगमता से उपलब्ध कराना एवम एनटीपीसी बारा से निकलने वाली राखण से ही क्रेशर प्लांटो द्वारा किए गए गड्ढों की पटाई करने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर यात्रा निकलाते हुए जोरदार आंदोलन किया।उल्लेखनीय है की इस दौरान किसान नेता अपनी नई पार्टी मजदूर किसान संघर्ष समिति का ऐलान किया और कहा की आज किसानों के नाम पर बड़ी बड़ी संगठन चलाने वालो का किसान हितों से सरोकार नहीं है और यदि कोई किसान नेता किसानों के लिए संघर्ष करता है तो शीर्ष पर बैठे लोग उल्टे आंदोलनकारियों पर ही दबाव बनाने लगते है इसी वजह यह संगठन बनाने की आवश्यकता पड़ी और यह समिति किसानों के हर संघर्ष करने को तैयार है।
चर्चित किसान नेता पिंटू चौबे जिला पंचायत सदस्य ने अपने संबोधन में कहा की यदि शीघ्र ही किसानों की मांगे नही मानी गई तो किसान बड़ा आंदोलन करने और जिला मुख्यालय घेरने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। कार्यक्रम का संचालन राजेश पांडे चर्चित किसान नेता ने किया।उक्त आंदोलन में मुख्य रूप से राजू चौबे पूर्व प्रधान अनिल बिंद रीनू भारतीय ललऊ यादव बब्बन सिंह मंगला कोल अरुण कुमार शुक्ला प्रकाश पटेल ओम प्रकाश कुशवाहा अशर्फी लाल रजक धर्मेंद्र कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar