प्रयागराज09नवम्बर*सुरक्षा के बीच जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय स्वतंत्र देव सिंह को घेर कर ज्ञापन देने की बात कही थी जिस संबंध में कोरांव प्रशासन सहित जिले का पूरा प्रशासन चौकीन्ना नजर आया कोरांव कार्यालय से ही पुलिस प्रशासन द्वारा पदाधिकारियों को नजर बंद करने का प्रयास किया गया लेकिन पदाधिकारियों के तेवर देख थोड़ी में ही पूलिस प्रसान को संगठन के आगे झुकना पड़ा और कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज तक ले जाया गया जहां पर एस पी जमूना पार सौरभ दीक्षित और किसान संगठन के पदाधिकारी के बीच घंटों चली वार्ता जिलाधिकारी प्रयागराज को ज्ञापन देने तथा कार्रवाई के आश्वासन पर संगठन ने सहमत बनाई जहां एक तरफ यशो खीरी कल से ही पदाधिकारियों से वार्ता कर संपर्क बनाए रहे वही उपजिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया ने भी पदाधिकारियों के संपर्क में रहे पदाधिकारियों को ले जाकर सीटी मजिस्ट्रेट ने जिला अधिकारी संजय खत्री को ज्ञापन सौंपवाया ज्ञापन के बाद प्रसासन ने राहत की सांस ली संगठन के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव डा बी के सिंह जिला अध्यक्ष राजू चौबे मंडल महासचिव केके मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडेय मंडल सचिव प्रकाश सिंह पटेल युवा जिला अध्यक्ष पिंटू चौबे महिला महिला मोर्चा पूजा मिश्रा प्रमोद मिश्रा पयासी पुष्पराज शुक्ला रविंदर जैसल प्रधान समीर पांडे मंगल कोल कमलेश मिश्रा
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की