January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज08अगस्त2021*सपा के चिन्तन शिविर में वरिष्ठ नेताओं ने दिया कोरावँ विधान सभा जीतने का मंत्र*

प्रयागराज08अगस्त2021*सपा के चिन्तन शिविर में वरिष्ठ नेताओं ने दिया कोरावँ विधान सभा जीतने का मंत्र*

प्रयागराज08अगस्त2021*सपा के चिन्तन शिविर में वरिष्ठ नेताओं ने दिया कोरावँ विधान सभा जीतने का मंत्र*

कोरावँ विधान सभा मे मिशन अखिलेश यादव व २०२२ मे ज़िले की अधिक से अधिक सीटें कैसे जीती जाएँ इस बात को लेकर समाजवादी चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया।चिन्तन शिविर के मुख्य अतिथि एम एल सी बासुदेव यादव विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने युवाओं में उर्जा भरते हुए ओजस्वी भाषण से जोश भरा।बासुदेव यादव ने कहा जीत तभी हासिल होगी जब आप का सेक्टर व बूथ मज़बूत होगा।युवाओं को निराश होने की ज़रुरत नहीं २०२२ मे अखिलेश यादव की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है।बस एक काम करो प्रत्येक बूथ और सेक्टर स्तर पर वोटर बढ़ाओ अभियान पर शत प्रतिशत खरा उतरो।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा इस वक़्त योगी सरकार इस कदर घमण्ड मे चूर है की वह शिष्टाचार भी भूल गई है।आदरणीय मुलायम सिंह यादव के नाम के उच्चारण मे गलत शब्दों का उपयोग कर सपाईयों को आन्दोलित करने का काम कर रही है ताकि सपाई सड़कों पर उतरे और योगी सरकार कोविड गाईड लाईन के उलंघन मे उनहे फंसा कर जेल भेज दे और योगी जी आसानी से चुनाव जीत जाएँ।लेकिन हमे ऐसे षणयंत्र से सावधान रहने और फूँक फूँक कर कदम रखना होगा।महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने कोराँव मे साईकिल की जीत का मंत्र युवाओं को देते हुए प्रेरित करते हुए बड़ो का साथ युवाओं का हाँथ के मंत्र को गाँठ बाँध कर चलने की बात कही।कार्यक्रम मे मो०तहज़ीब,महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी किताब अली सोमदत्त सिंह पटेल मेहताब खान नगर अध्यक्ष ओम सहाय वरिष्ठ सपा नेता लालजी पाल निराला रामदेव निडर हरे कृष्ण यादव ओझा हरिप्रसाद पाल रामानुज यादव राजेश पांडे रविंद्र जैसल शहादत अली दिनेश पटेल कमलेश यादव आजाद यादव अखिलेश यादव बंसराज यादव प्रशांत पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन सुरेश यादव प्रधान और चंद्रशेखर आदिवासी ने किया और संचालन प्रमोद मिश्र पयासी किया।।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.