प्रयागराज07अगस्त2021*दहेज की माँग पूरी न करने पर निर्मम हत्या:-
दहेज की मांग न दिए जाने के कारण दिनांक 06-08-2021 की रात लगभग 2:00बजे ससुराल पक्ष के लोग प्रतिमा पांडेय को मारपीट कर व गला घोट कर निर्मम हत्या कर दिया एक लड़की और दहेज की बलि चढ़ा दी गई। मामला प्रतापगढ़ जनपद के तिवारी पुर कमासिन थाना बाघराय के हरिश्चंद्र पांडेय ससुर, विवेक पांडेय पति ,रामकुमार पांडेय जेठ,एवं जेठानी व सास ने अपनी बहू श्रीमती प्रतिमा पांडेय की निर्मम हत्या दहेज मे पांच लाख रुपए तथा चार पहिया गाड़ी की माँग न पूरी करने पर हत्या कर दिया और साक्ष्य मिटाने की नीयत से, मृतका प्रतिमा पांडेय के माता-पिता की अनुपस्थित मे ही लाश जलाने हेतु श्मशान लेकर चले गए, परन्तु फोन पर सूचना मिलने पर आई 0जी, प्रयागराज एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के संज्ञान लेने पर तथा थानाध्यक्ष बाघराय की कर्मठता एवं सक्रियता से श्मशान घाट से मृतका प्रतिमा पांडेय की लाश अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतका प्रतिमा पांडेय के पिता जगन्नाथ मिश्रा की तहरीर पर थानाध्यक्ष बाघराय ने रिपोर्ट दर्ज कर, मृतका प्रतिमा पांडेय के हत्यारे पति विवेक पांडेय व हरिश्चंद्र पांडेय ससुर को गिरफ्तार कर शेष हत्यारो की तलाश शुरू कर दिया है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*