April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज03अगस्त*मूरतगंज मे बिचौलियो का गैग सक्रिय

प्रयागराज03अगस्त*मूरतगंज मे बिचौलियो का गैग सक्रिय

प्रयागराज03अगस्त*मूरतगंज मे बिचौलियो का गैग सक्रिय

विधुत कनेक्शन मे हेरा फेरी कर दूसरे पङोसी के एकाउंट मे अपनी वल्दियत दर्ज कराकर विधुत विल हङपने का प्रयास

सैता पावर हाउस मूरतगंज अन्तर्गत कस्बा मूरतगंज मे घरेलू विधुत कनेक्शन मुस्तकीम पुत्र स्व0 शरीफ उल्ला मूरतगंज मे लिया था विगत मार्च 2018 मे मीटर जल जाने के कारण पावर हाउस मे लिखित सूचना देने पर विगत वर्ष 2 अप्रैल सन 2018 को विभागीय कर्मचारियो ने उक्त उपभोक्ता के घर पर नया मीटर लगाया और एकाउंट न0751735871988 नाम पिता का नाम मूरतगंज लिखी मीटर और एकाउंट नम्बर की पीली रसीद देकर और जला मीटर लेकर चले गए। ।
विभाग द्वारा दी गई एकाउंट 751735881988 पर मुस्तकीम के परिजनो द्वारा समय समय पर एकमुश्त योजना का लाभ लेते हुए बराबर सन 2017से जून 2021 तक अपनी विधुत बिल जमा करते हुए सभी जमा भुगतान रसीद पूर्ण रुप से प्राप्त करते रहे। ।।।।।
कम्प्यूटर मे विधुत विभाग के भूलवश मुस्तकीम दर्ज था पिता शरीफ उल्ला
नही दर्ज था इसी का लाभ उठाकर पडोसी मुस्तकीम जो मूरतगंज का है उसका भी घरेलू कनेक्शन था उसका विधुत बिल की वर्षो से नही जमा था उसने दलालो बेईमानो के मदद से हेराफेरी करते हुए फर्जी तरीके से
मुस्तकीम पुत्र शरीफ उल्ला एकाउंट न0751735881988 मे पडोसी मुस्तकीम ने अपनी वल्दियत दर्ज करा लिया मई माह मे और जब विगत माह जून मे पता चला कि मूरतगंज मे बिचौलिए और बेईमानो मककारो ने साजिश रच कर पङोसी मुस्तकीम पुत्र शरीफ उल्ला के एकाउंट न0 751735881988 मे पडोसी डेफाली मुस्तकीम पुत्र मशीउददीन दर्ज कराकर 32000/रूपये हड़पने का प्रयास किया जा रहा इस मामले के भुक्तभोगी मुस्तकीम के बडे भाई ने फर्जी वाङा करने वालो के विरुद्ध विधुत विभाग सहित जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन से शिकायत करते हुए फर्जी पिता का नाम दर्ज कराने वाले और इसके बिचौलिओ सहयोगीयो साथियो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्याय करने की अपील की है जिससे इन बेईमान दलालो पर अंकुश लग सके और मूरतगंज मे अङङेबाजी बंद हो सके
रिपोर्ट नसीम राईन एन ए सी न्यूज चैनल मूरतगंज/अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया महासंघ जिलाध्यक्ष कौशाम्बी

About The Author

Taza Khabar