March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर03अगस्त*उर्सला अस्पताल में फूटा भ्रस्टाचार का झरना*

कानपुर03अगस्त*उर्सला अस्पताल में फूटा भ्रस्टाचार का झरना*

*कानपुर ब्रेकिंग*

कानपुर03अगस्त*उर्सला अस्पताल में फूटा भ्रस्टाचार का झरना*

*वार्डो में भरा बारिश का पानी,जलमग्न हुआ ज़िला अस्पताल*

कानपुर-ज़िला चिकित्सालय (उर्सला) अस्पताल में आज एक घण्टे की बारिश में हर तरफ़ पानी ही पानी भर गया।
बारिश का गन्दा पानी छत पर बनी सीलिंग से झरने की तरह बहता रहा और मरीज़ों में अफरा-तफ़री मच गई तीमारदारों ने अपने मरीज़ों को लेकर इधर उधर भागना पड़ा लेकिन वार्ड में ऊपर से नीचे तक पानी ही पानी भरा हुआ था।अस्पताल प्रशासन हमेशा की तरह आँखे मूंदे रहा एक ओर जहां योगी सरकार लगातार उत्तर प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की हर संभव प्रयास कर रही है वही उर्सला अस्पताल में सरकार की मंशा पर पानी बह रहा है।सरकार की ओर से हर साल अस्पताल के रख रखाव के लिए मोटी रकम आती किन्तु सरकार द्वारा आनी वाली मोटी रकम कहा जाती है इस पर कोई जिम्मेदार सही जवाब नही देता।
वीडियो में साफ़ दिख रहा है किस तरह पूरी छत से झरने की तरह पानी बह रहा है और वार्ड में पानी भरा हुआ है। अस्पताल की छत व नालियों की सफाई अगर समय समय पर होती रहती तो पानी भरने की समस्या न होती और न ही छत व सीढ़ियों से बारिश का पानी वार्डो में भरता गंदे पानी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों का आखिर कौन जिम्मेदार होगा।
सवाल ये उठता है कि आख़िर सरकार जो इतना पैसा उर्सला अस्पताल के रख-रखाव व मरीज़ों की सुविधा के लिए देती है क्या उस पैसे का उपयोग होता है ये सिर्फ खाना-पूर्ति होती है।

About The Author

Taza Khabar