प्रयागराज02दिसम्बर23*बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान होगा कुर्क, कोर्ट ने दिया था आदेश*
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के मकान को पुलिस कुर्क करने की तैयारी कर रही है। आज पुलिस दोनो के मकान को कुर्क करेगी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से दोनो आरोपी फरार चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार थोड़ी ही देर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस कार्रवाई को अंजाम देंगे। पुलिस ने दोनों के ऊपर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है। इस मामले में कोर्ट ने एक महीने पहले कुर्की करने का आदेश दिया था।
बता दें कि गुड्डू मुस्लिम का मकान चकिया इलाके के चकनिरातुल, जबकि साबिर का घर पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित मरियाडीह गांव में है। दोनों उमेश पाल हत्याक़ांड के आरोपी है। उमेश पाल की हत्या में गुड्डू मुस्लिम ने बम फेंके थे , जबकि शूटर साबिर ने रायफल से गोली चलाकर सपोर्ट किया था। घटना के बाद से दोनों फरार हो गये थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर पांच लाख का इनाम घोषित किया था। FTR
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*