प्रयागराज 5 फरवरी*परशुराम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर बैठक का आयोजन
परशुराम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर बैठक का आयोजन
कोरांव प्रयागराज तहसील कोरांव अंतर्गत बढ़वारी ग्राम सभा में चल रहे भगवान परशुराम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगो एवम प्रबुद्धजनों के नेतृत्व में मेजा ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा शमलीपुर में एक आवश्यक बैठक का आयोजन कर मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा एवम रूप रेखा निर्धारित किया गया।इस मौके उपस्थित राजा पांडे समाजसेवी ने कमेटी पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की जिस प्रकार ब्रह्मण समाज के नौजवानों के द्वारा जिले में ऐतिहासिक कार्य का जिम्मा उठाया गया है यह समाज के लिए गर्व की बात है और हम सब की जिम्मेदारी है की तन मन धन से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस मुहिम को सफल बनाएं।आगामी होने वाले परशुराम जयंती इतनी भव्य रूप से मनाई जाएं की इसकी चर्चा जिले में ही नही प्रदेश में भी हो।इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर दुबे ने बताया की भगवान परशुराम ब्रह्मण समाज के आदर्श है और यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है की अपने आदर्श के मंदिर निर्माण कार्य और जयंती के लिए अभी से कमर कस लें गांव गांव जाकर मंदिर स्थापना का उद्देश्य और भगवान परशुराम के जीवनी से लोगो को अवगत कराए।बैठक का संचालन कर रहे अनूप शुक्ला ने क्षेत्र में चल रहे इस पुनीत कार्य को लेकर युवाओं से अपील किया की आज जिस प्रकार से सनातन धर्म पर कुछ विधर्मियो द्वारा आए दिन भ्रामक बयानबाजी किया जाता है इसकी जितनी निंदा किया जाए वह कम है आज आवश्यकता है को अपने पूर्वजों के आदर्शो पर चलते हुए धर्म की रक्षा के लिए स्वयं की जिम्नेदारी समझनी पड़ेगी। बैठक का आयोजन पंकज दुबे ने किया
इस मौके पर मुख्य रूप से मिथिलेश शुक्ला पिंटू चौबे राजेश पांडेय प्रमोद मिश्र पयासी पुष्पराज शुक्ला कृष्ण चंद्र पांडेय सुनील शुक्ला विपिन दुबे अरुण शुक्ला आभाष मिश्रा सोनू मिश्रा सुमनलाल पाण्डेय शूभम तिवारी संतोष पाण्डेय रोहणी मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।