May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़17जनवरी24*जिला प्रतापगढ़ ब्लॉक कालाकांकर ग्राम कडरो से बड़ी खबर

प्रतापगढ़17जनवरी24*जिला प्रतापगढ़ ब्लॉक कालाकांकर ग्राम कडरो से बड़ी खबर

,प्रतापगढ़17जनवरी24*जिला प्रतापगढ़ ब्लॉक कालाकांकर ग्राम कडरो से बड़ी खबर*

*केंद्र सरकार की योजना मनरेगा में ग्राम प्रधान रामप्यारे हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल ने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से मिली भगत करके बिना कार्य किए करोड़ों रुपए का घोटाला करने का लगा आरोप*

*जनता दल सेक्युलर पार्टी के प्रदेश महासचिव साबिर हुसैन ने मीडिया कर्मियों को दस्तावेज दिखाते हुए करोड़ों के घोटाले का खुलासा करने की मांग केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारियों से की है कार्रवाई न होने पर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने की बात कही है*

*आपको बता दे जनता दल सेक्युलर पार्टी के प्रदेश महासचिव साबिर हुसैन का मूल निवास ग्राम कडरो तहसील कुंडा ब्लॉक कालाकांकर के रहने वाले हैं*

*शिकायतकर्ता का कहना है कि गांव का प्रधान रामप्यारे हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल अपने परिवार व साथियों का जॉब कार्ड बनवाकर मनरेगा में बिना कार्य कराए करोड़ों रुपए का घोटाला करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया है इतना ही नहीं दस्तावेजों को दिखाते हुए कहा कि गांव का प्रधान हिस्ट्री सीटर अपराधी प्रभाकर पटेल इन सभी के परिवार वाले अपने मिलने जुलने वाले का जॉब कार्ड बनवा लिया और बिना कुछ काम कराए योजना के तहत मनरेगा में कार्य न करके पूरा रुपए का घोटाला कर डाला करोड़ों के घोटाले में शामिल संबंधित अधिकारियों/कर्मचारी की भी अहम भूमिका है जिसकी जांच कर कर संबंधित विभाग कि अधिकारियों कर्मचारियों को दंडित किया जाए और सरकारी धन करोड़ों के घोटाले की दोषियों से वसूली कराई जाए*

*जद नेता साबिर हुसैन ने माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी माननीय मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश माननीय सचिव महोदय राजस्व विभाग श्रीमान जिला अधिकारी महोदय प्रतापगढ़ श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय प्रतापगढ़ श्रीमान उपायुक्त महोदय राजस्व विभाग प्रतापगढ़ सहित आला अधिकारियों को ईमेल पोर्टल डाक द्वारा ट्यूटर के माध्यम से शिकायत करते हुए मांग किया है कि तत्काल पूरे प्रकरण की जांच निष्पक्ष एजेंसी के अधिकारी से जांच कराकर मनरेगा में हुए करोड़ों की घोटाले का खुलासा किया जाए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए ग्राम प्रधान व हिस्ट्री सीटर अपराधी प्रभाकर पटेल से मिलकर करोड़ों रुपए सरकारी राजस्व को चूना लगाने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाए तथा करोड़ों के घोटाले की वसूली दोषियों से की जाए अन्यथा शिकायतकर्ता मजबूर होकर माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने बाध्य होगा जिसके हर्जे खर्च के जिम्मेदारी घोटाला करने वाले लोगों की होगी*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.