March 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़14मार्च25*कार ने मारी 11000 विधुत सप्लाई वाले खम्भे में टक्कर,टूटा खम्भा,बाल बाल बचे कार में सवार लोग।

प्रतापगढ़14मार्च25*कार ने मारी 11000 विधुत सप्लाई वाले खम्भे में टक्कर,टूटा खम्भा,बाल बाल बचे कार में सवार लोग।

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*_________

प्रतापगढ़14मार्च25*कार ने मारी 11000 विधुत सप्लाई वाले खम्भे में टक्कर,टूटा खम्भा,बाल बाल बचे कार में सवार लोग।

फतनपुर थाना क्षेत्र ससुराल से करीब 12 बजे दिन में कार चालक श्रीदेव यादव पत्नी पुष्पा संग होली खेलकर अपने घर रसुलहा जा रहे थे।

बीरापुर पुलिस चौकी अंतर्गत बीरापुर गजरिया मार्ग पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय सरजू प्रसाद सरोज के बाग में लगे खम्भे से टकरा गई।

कार उस समय अनियंत्रित हुई जब ड्राइवर श्रीदेव के अनुसार मोबाइल फोन को उठाकर बात करना चाहा तो अचानक विधुत सप्लाई खम्भे से जा टकराई।

हादसे में विधुत सप्लाई खम्भा टूट गया और हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर कार में सवार पति पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला।

उपस्थित लोगों की मानें तो विधुत सप्लाई बंद कराने के लिए पाण्डेय तारा पावर हाउस जे ई विनोद कुमार प्रजापति व लाइन मैन ओम प्रकाश यादव को घंटो फोन करने पर भी नहीं उठा फोन और नही बंद हुईं विधुत सप्लाई।

लोगों ने तत्काल चौकी प्रभारी प्रभांशू राय व हेड कांस्टेबल राजेश यादव को फोन पर सूचना दिया और मौके पर चौकी प्रभारी दल-बल के साथ पुलिस पहुंची और सूचना पर विधुत सप्लाई बंद कराई।

हादसे के घंटों बाद मौके पर पहुंचे रमेश चौरसिया और ओम प्रकाश व पुलिस प्रशासन के लोगों के सहयोग से क्षति ग्रस्त कार बाहर निकाला।

चालक के सहयोगी ने बताया कि टूटे खम्भे और हुए विधुत नुकसान के लिए लाइन मैन ओम प्रकाश यादव ने जेई विनोद कुमार से फोन वार्ता कराई कि 15000रु का नुक़सान भरने या स्वयं ठीक कराने की बात कही गई।

कार चालक के सहयोगी ने 15000 रुपए की बात सुनकर स्वयं ठीक कराने की बात कहा और विधुत विभाग के जेई विनोद कुमार व लाइन मैन ओम प्रकाश यादव ने बात मानी और जाने दिया।

मामले की पुष्टि हेतु जब जेई से बात करना चाहा तो फोन नही उठा।
मामला फतनपुर थाना क्षेत्र के बीरापुर बाजार गजरिया मार्ग का है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.