प्रतापगढ़10अगस्त25*नशेड़ियों ने ली युवक की जान, बच्चों के सिर से उठा पिता का साया*
प्रतापगढ़। जनपद के मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत पर्वतपुर निवासी सोनू श्रीवास्तव की बाइक सवार शराबियों ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण कुछ दिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके अलावा आपको बता दें कि सोनू श्रीवास्तव मान्धाता बाजार में मोबाइल की दुकान चलाते थे 31 जुलाई को दुकान बंद कर शाम को घर की ओर जा रहे थे, गजेहडी पुल के पास शाम लगभग सवा सात बजे पीछे से आ रही शराबियों की बाईक ने सोनू श्रीवास्तव की बाईक को जोरदार टक्कर मारी जिसमें सोनू श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गया सिर पर जोरदार चोट लगने से डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया लगभग दस दिन तक जीवन मौत से संघर्ष करने के बाद आखिरकार आज ग्यारह बजे सोनू श्रीवास्तव का निधन हो गया।
सोनू श्रीवास्तव के निधन पर मान्धाता व्यापार मंडल और दुकानदार ने पुलिस की लापरवाही पर जोरदार नाराजगी व्यक्त करते हुए टक्कर मारने वाले शराबियों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ ही शराबियों के चलते सोनू श्रीवास्तव का परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है छोटे छोटे बच्चों के जीवन यापन का सहारा चला गया। हालांकि गजेहडी पुल से बासुपुर सार्वजनिक शौचालय जाने वाली पुलिया के बीच नहर पर प्रतिदिन अंधेरा होने पर शराबियों की महफ़िल जम जाती है लोग खुलेआम नहर के किनारे बाईक खड़ी कर शराब पीते रहते हैं.
यही लोग छिनैती और लूटपाट भी करतें हैं और यही लोग शराब के नशे में सड़क दुर्घटना भी करते हैं। इसके अलावा मांधाता व्यापार मंडल एवं दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से घटना को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की मांग की।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):