पूर्णिया9अगस्त25*आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत बधाई ।*
पूर्णिया से मो0 इरफान क़ामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया*आदिवासी भाई- बहन प्रकृति की पूजा करते हैं, जल, जंगल, जमीन को देवता मानते हैं , लेकिन इनके इलाके में विकास आज भी कोसों दूर है । चाहे छत्तीसगढ़ में मैंने देखा है, चाहे कसबा विधानसभा के कई इलाके में , खासकर सिंघिया पंचायत में जहां आदिवासी भाई- बहन काफी संख्या में है । यहाँ मुरूलिया में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं, स्कूल बहुत दूर है । चिचोरा रहिका में पुल की जरूरत है, इनको कुछ भी काम कराना है , इनसे पैसे लेने के लिए कई दलाल सक्रिय हो जाते हैं । इसी इलाके में एक बिरसानगर है, जो पहले पाकिस्तानी टोला था, बिरसानगर तो गया है, लेकिन डॉक्यूमेंट में उनका पतापाकिस्तानी टोला नहीं बदला है । जब मोहनी पंचायत में जाता हूँ, ठंड में 100 से ज्यादा आदिवासी भाई- बहनों को हमारे दुवारा गर्म कपड़े मिले थे, लेकिन बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है, जो हमें बहुत तकलीफ पहुँचाता है । आपके साथ मैं भी जय जोहार बोलता हूँ, जय जोहार -सबका कल्याण करने वाली प्रकृति की जय हो, पर हमारे भाई- बहन-आपलोगों को भी आगे बढ़ना है । आम आदमी पार्टी हमेशा आदिवासी भाई- बहनों के साथ खड़ी है और कसबा, बिहार में आपकी ज़िंदगी बेहतर करेंगे- भानु भारतीय आप नेता कसबा विधानसभा 58

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):