पूर्णिया6सितम्बर25*जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी का कुकरौन अमारी से जुलूस निकाला गया
पूर्णिया से बद्दी बाबू की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक
पूर्णिया*जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी का कुकरौन अमारी से जुलूस का नेतृत्व बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मो वसीम कमाली,प्रो मो शब्बीर आलम अशरफी एवं पूर्व मुखिया कुकरौन पश्चिम अब्दुल बारीक जुलूस में हजारों हजार की संख्या में लोगों ने हबीब चौक कुकरौन अमारी में इकट्ठा हुए, जुलूस हबीब चौक से बथनाहा होते हुए,अलीनगर, सोनापुर के साथ गांव के प्रमुख स्थलों होते हुए कुकरौन अमारी के उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकरौन मकतब मैदान में इकट्ठा होकर पूर्ण तफशील से मौलाना की तकरीर हुई और मोहम्मद साहब के ज़िन्दगी पर प्रकाश डाला एवं उनके बताए रास्ते पर चलने की आह्वान किया।अंत में दुआ और फातिहा मौलाना प्रो मो शब्बीर आलम अशरफी, हाफ़िज़ मो फिरोज आलम, हाफ़िज़ मो इश्तियाक आलम, मौलाना मो अकरम अली ने की।
जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा प्रशासन की ओर से धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार,पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, पुलिस इन्स्पेक्टर सह थानाध्यक्ष श्री सरोज कुमार मुशतेदी के साथ मौजूद रहें।
सौहार्द्र व शान्ति पूर्ण माहौल में ईद ए मिलाद-उन-नबी पर्व को मनाया।
शिरते अशरफी कमिटी के बैनर तले जुलूस को सफल बनाने में मो एहतेशाम आलम उर्फ अर्शी,मो ज़मीर अनवर,मो जुल्फिकार अली भुट्टो,
कुकरौन पश्चिम पश्चिम पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो मनीरूद्दीन नजामी,मो शाहिद जुल्फिकार,नूर अख्तर हाशमी,मो दानिश अजमल,मो फ़ैज़ अनवर,मो असद आलम,मो नैयर आलम,मो सत्तार,मो शहनवाज आलम,शादमान जहूर उर्फ मून,मो असरार आलम,मो शहजाद आलम,अब्दुल बारीक कुकरौन पश्चिम पंचायत के पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी,मो लूकमान अंसारी,मो शारिम आलम,मो आकिब,मो जाबिर आलम,मो शाहिल आलम,मो शादिक आलम,मो साजिद आलम,मो सहजाद आलम इत्यादि ने जुलूस ए मोहम्मदी को सफल में महत्वपूर्ण योगदान दी।
चन्द्ररही में पूर्व सरपंच मो सफीद एवं जदयू नेता मो शईद उर्फ गुड्डू अंसारी के नेतृत्व में जुलूस निकलकर गांव के विभिन्न टोले में घुमकर गांव ही में जूलूस दुआ व फातिहा के बाद समाप्त की, नीरपुर में जदयू नेता व समाजसेवी व मौलाना मो इनामूल हक के नेतृत्व में जुलूस निकलकर गांव के विभिन्न टोले में घुमकर गांव में ही दुआ व फातिहा के बाद समाप्त की,खनुआं में हाफ़िज़ मो सादिक आलम के नेतृत्व में जुलूस निकलकर गांव के विभिन्न टोले में घुमकर गांव में ही दुआ व फातिहा के बाद समाप्त की, डकैता में मुफ्ती मो एजाज आलम के नेतृत्व में जुलूस निकलकर गांव के विभिन्न टोले में घुमकर गांव में ही दुआ व फातिहा के बाद समाप्त की।
सौहार्दपूर्ण व शांति पूर्ण माहौल में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर्व को मनाया।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।