November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया28अक्टूबर24*राजेश रंजन @ पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर अपनी जान की गुहार लगाई।

पूर्णिया28अक्टूबर24*राजेश रंजन @ पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर अपनी जान की गुहार लगाई।

पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक

पूर्णिया28अक्टूबर24*राजेश रंजन @ पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर अपनी जान की गुहार लगाई।

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह  मंत्री को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है पत्र सादर  पूर्वक कहा है कि  कि मैं अपनी जीवनकाल में एक बार बिहार विधान सदस्य तथा छः बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूँ। इस दौरान मुझपर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। मैं ऊपर वाले के कृपा से बचता रहा। नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने जब मेरे मोबाईल पर धमकी दिया था। केन्द्रीय गृह विभाग द्वारा मुझे 2015 में वाई प्लस (थेट) सुरक्षा घेरा में रखा गया था। पुनः 2019 में मेरी सुरक्षा घेरा को घटाकर वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरा में मुझे रखा गया है। मेरी सुरक्षा घेरा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई हत्या के शातिर अपराधी ने अपने फेसबुक पर लाइव होकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं गई। इतना ही नहीं घर घुसकर मुझे जान से मारने की धमकीं दिया। उसके विरूद्ध मैंने आपको लिखित जानकारी दिया था। इसकी जानकारी मैंने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सहित गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक बिहार को भी दिया था। मेरी दुर्भाग्य है कि किसी ने आजतक इसकी सुधी नहीं लिए। आज जब लौरेन्स विश्नोई गैंग ने लगातार देश में घटना पर घटना कर रहे है। मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने घटना का विरोध किया। ‘विरोध करने पर लौरेन्स विश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान मारने की धमकी मेरे मोबाईल पर दिया है। जिसकी कॉपी मैं सहज उपलब्धता के लिए संलग्न कर रहा हूँ। इतनी बड़ी जान लेवा धमकी देने के बाबजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार के गृह मंत्रालय एवं केन्द्रीय गृह मंत्रालय मेरे सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.