पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।
*आज लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) के पूर्णिया आर.ऐन.साह चौक स्थित पार्टी कार्यालय में लोजपा(रा.) को मजबूत करते हुए संगठन का विस्तार किया गया।*
*जहाँ ज़िला उपाध्यक्ष कौशल कुमार, ज़िला सचिव प्रवीण शुक्ला, धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष विजयेन्द्र कुमार यादव, कस्बा नगर उपाध्यक्ष हरिशंकर पासवान, कस्बा नगर महासचिव नीरज यादव, कसबा नगर सचिव राजीव मंडल, एवं नगर सचिव प्रमोद कुमार राउत को मनोनीत जिलाध्यक्ष सौरव कुमार झा एवं जिला महासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ(सोनू) के हाथों नियुक्ति पत्र देकर किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग़ पासवान जी के हाथों को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की प्रचन्ड जीत सुनिश्चित करने का स्कल्प लिया।*
*विवेक कुमार लाठ(सोनू)*
*ज़िलामहासचिव सह प्रवक्ता-लोजपा(रा.)पूर्णिया*
More Stories
कौशाम्सुबी 22 दिसम्शाबर २०२४ *सन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 *भव्य श्रृंगार किया गया लोहंदी महावीर का*
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ *पीसीएस की परीक्षा में 60 प्रतिशत परीक्षार्थियों की हुई उपस्थित