October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।

पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।

पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।

आज दिनांक 21.12.2024 शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलानुशासक प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा एवं पीजी विभाग अंग्रेजी के शिक्षक डॉक्टर जेपीएन विकर्तन की विदाई समारोह सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झां की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।इन दोनों की सेवा दिनांक 31 -12- 24 तक है किन्तु विश्वविद्यालय में 31-12-2034 तक क्रिसमस की छुट्टी हो जाती है।
प्रोफेसर मिश्रा पूर्णिया विश्वविद्यालय के पहले कुलानुशासक रह चुके हैं। वह वनस्पति विभाग के विभाग के विभागाअध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के विज्ञान संकायाध्यक्ष भी रह चुके हैं ।20-10-2023 को पुन: उन्हें कुलानुशासक का कार्यभार विश्वविद्यालय की तरफ से सोपा गया l जिसका कार्यकाल 31.12.2024 को समाप्त हो रहा है। डा विकर्तन विश्वविद्यालय की स्थापना कल से ही कई पदों को सुशोभित कर चुके हैं वह वर्तमान में अंग्रेजी पीजी विभाग के शिक्षक के रूप में कार्यरत है । प्रोफेसर मिश्रा ने अपने भाषण में विश्वविद्यालय के कर्मियों को कहा कि आप सबों की सहयोग से मैं कुलानुश।सक का कार्यकाल पूरा कर सका हूं। सर्वप्रथम पटवारी यादव ने दोनों सेवानिवृत्ति पदाधिकारी को सभागार में स्वागत किया ।डॉक्टर नवनीत कुमार डॉक्टर एस एन सुमन डॉक्टर सी के मिश्रा ने सेवा निवृत होने वाले पदाधिकारी एवं शिक्षक को नए जीवन की शुरुआत एवं स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी । कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा ने अपने अध्यक्ष भाषण में कुलानुशासक की कार्यशाली की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं कहा कि उनकी कमी विश्वविद्यालय को काफी खलेगी । कुलपति ने दो सेवानिवृत्तियों को अधिक से अधिक तीर्थ स्थान घूमने एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर किसलय कुमार ने किया एवं मंच संचालन डॉक्टर सुमन सागर ने किया। डॉ एस के सुमन डॉक्टर नवनीत कुमार डॉक्टर किसलय डॉक्टर सी के मिश्रा ड�

Taza Khabar