पूर्णिया06दिसम्बर24*वाहन चेकिंग के दौरान 03 बाइक सवार युवक गिरफ्तार।
कल दिनांक-05.12.2024 को पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष, सहायक खजाँची थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप मैक्स मॉल के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को देखकर दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल को घुमाकर भागने का प्रयास किये, जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम कमशः चंदन कुमार दास, उम्र-25 वर्ष, पे० इन्द्रदेव दास, सा०-हनुमाननगर, वार्ड नं0-11, थाना-बनमनखी, पंकज कुमार राम, उम्र 35 वर्ष, पे०-लक्ष्मण राम, सा०-सरसी, वार्ड नं0-05, थाना-सरसी एवं रूपेश कुमार, उम्र 24 वर्ष, पे०- रामदेव यादव, सा०-मिल्की, वार्ड नं0-11, थाना-सरसी, सभी जिला पूर्णियाँ बताये। जब उनका एक एक कर विधिवत तलाशी लिया गया तो चंदन कुमार के पास से 2.70 ग्रा0 स्मैक / ब्राउन सूगर, 50,000/- रू० नकद, एक मोबाइल एवं एक लाल रंग का मोटरसाइकिल जिसपर वो सवार थे बरामद किया गया, पंकज कुमार के पास से 2.96 ग्रा0 स्मैक / ब्राउन सूगर, एक मोबइल, 60,000/-रू० नकद बरामद किया गया तथा रूपेश कुमार के पास से 5,000/- रू0 नकद एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल जिसका रजि० नं0-BR 38U2214 बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों का विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए जब्त किया गया एवं अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस संपूर्ण कार्रवाइ में सहायक खजाँची थाना के पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों की भूमिका सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही है।
बिहार पुलिस
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण :-
1. चंदन कुमार दास, उम्र-25 वर्ष, पे० इन्द्रदेव दास, सा०-हनुमाननगर, वार्ड नं0-11, थाना-बनमनखी,
2. पंकज कुमार राम, उम्र 35 वर्ष, पे०-लक्ष्मण राम, सा०-सरसी, वार्ड नं0-05, थाना-सरसी,
3. रूपेश कुमार, उम्र 24 वर्ष, पे०- रामदेव यादव, सा०-मिल्की, वार्ड नं0-11, थाना-सरसी, सभी जिला पूर्णियाँ।
बरामदगी :-
1. स्मैक-5.66 ग्रा0
2.
मोटरसाइकिल-02
जन विश्वास संकल्प हमारा
4. नकद-1,15,000/-रू०
छापामारी दल :-
01. पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष पुरूषोतम कुमार,
02. पु०अ०नि० उपेन्द्र सिंह,
03. स०अ०नि० ओम प्रकाश साह,
04. P.T.C./72- बलराम प्रसाद यादव,
05. गृहरक्षक / 390394-देवनारायण मंडल, सभी थाना सहायक खजाँची।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक