पूर्णिया02नवम्बर24*व्हाट्सएप्प एकाउंट बनाकर उसका गलत उपयोग करने वाला गिरफ्तार।
एकाउन्ट बना लिया और उसका उपयोग करने लगा।
इसी बीच, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर माननीय सांसद सामाचार चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया दिए और इस सिलसिले में, सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर आमलोगों के द्वारा प्रतिक्रिया दी जाने लगी। इस खबर को महेश पाण्डेय भी देखा और उसने इसी में अपना अवसर तलाशते हुए गूगल से माननीय सांसद का नम्बर निकाला और यू०ए०ई० वाले व्हाट्सएप एकाउन्ट से उन्हें “Hi” लिखकर संदेश भेजा।
तकनीकी विश्लेषण में महेश पाण्डेय के द्वारा व्हाट्सएप के संचालन के लिए प्रयुक्त यू०ए०ई० का सिम और मोबाइल, जिसमें व्हाट्सएप का का प्रयोग किया जा रहा था, को बरामद करते हुए जब्त कर लिया गया है। साथ ही, पत्नी का मोबाइल सिम सहित बरामद करते हुए जब्त कर लिया गया है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें