पूर्णिया 15 नवम्बर 24* विधायक विजय खेमका ।
पूर्णिया बिहार । प्रकाश उत्सव के अवसर पर पूर्णिया भट्ठा बड़ी गुरुद्वारा में श्री गुरुनानक देव जी महाराज को नमन कर मत्था टेका | इस अवसर श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने विधायक का अंगवास्त से स्वागत किया | विधायक ने कहा श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 555 वां जन्मदिन पूर्णिया सहित सम्पूर्ण देश दुनिया में धूम धाम भव्यता से मनाया जाता है | प्रकाश उत्सव में प्रभात फेरी, लंगर सेवा, भजन कीर्तन के बड़े बड़े धार्मिक आयोजन किये जाते है | विधायक ने कहा सिख धर्म के प्रथम गुरु एवं संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने देश दुनिया की यात्रा कर शांति मानवता प्रेम एवं सेवा का सन्देश जन जन तक पहुँचाया है |विधायक श्री खेमका बड़ी गुरुद्वारा में लंगर का महाप्रसाद ग्रहण कर उपस्थित श्रधालुओं से मिले | गुरुद्वारा समिति ने श्रधालु यात्रियों के कठिनाई की ओर विधायक का ध्यान दिलाया | विधायक ने गुरुद्वारा में यात्री सुविधा विकसित करने का भरोसा दिया

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।