पूर्णिया बिहार8दिसंबर24*जनता दल( यू) पूर्णिया का कार्यक्रर्ता सम्मेलन एतिहासिक,कामयाबी पर दी बधाई_राकेश
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया बिहार पिछले दिनों पूर्णिया में जनता दल यूनाइटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रमको को सफल बनाने मे माननीय मंत्री लेसी सिहं जी एंव पूर्व सासंद आदरणीय संतोष कुशवाहा जी , जदयू के पंचायत अध्यक्ष ,पंचायत कार्यकारणी ,प्रखंड अध्यक्ष एंव प्रखंड कार्यकारणी ,जिला एंव महानगर अध्यक्ष एंव कार्यकारणी सदस्य,सभी जदयू के प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष प्रंखड अध्यक्ष सभी पदाधिकारी , बिहार प्रदेश जनता दलयू के सभी प्रभारी पदाधिकारी जदयू के सभी पूर्व अध्यक्ष पदाधिकारीगण एंव सर्मथकगण को बधाई । जदयू कार्यक्रता लोकसभा पूर्णिया चुनाव के बाद अपनी एकजुटता अपने नेता नीतिश जी के नेतृत्व के प्रति आस्था के बल पर सामाजिक एंव राजनीतिक कार्य करता है ।
पूर्णिया के सभी सम्मानित प्रेस के पत्रकार बंधु का जदयू परिवार आप सभी के प्रति आभार प्रकट करता है ।
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिश जी 2025 चुनाव मे जो लक्ष्य है 225विधानसभा जीत का ।
इसी लक्ष्य के लिए पूर्णिया के सभी विधान सभा माननीय मुख्यमंत्री नीतिश जी के नेतृत्व जीत हासिल करेगें।
जदयू पूर्णिया ने अपने सभी पुराने साथी का सम्मान समारोह किया यह जदयू मे पूर्व मे होता आया है इस कार्यक्रम से कार्यक्रता का हौसला बुंलद रहता है ।
जदयू कार्यक्रता सम्मेलन की सफलता एक आगाज है जीतेगें हम ।
जदयू कार्यक्रता सम्मेलन मे सैकड़ो दुसरे दल के कार्यक्रता जदयू की सदस्यता ग्रहण कि इन सभी को जदयू मे स्वागत है ।
बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट महासचिव मोoमोजम्मिल हुसैन , जिला उपाध्यक्ष चंदन पटेल ,जिला जदयू महासचिव रोहन कुमार राहुल ,जिला महासचिव संजीव रेणु ,जिला सचिव अमित सिहं ,पूर्व जिला सचिव अंजन सिहं, ने जदयू कार्यक्रता सम्मलेन सफलता के लिए जदयू परिवार के सभी को बधाई ।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार