पूर्णिया बिहार26जून25*Anti-Drug Awareness Weekऑपरेशन प्रहार 2025 एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 19 जून 2025 संपूर्ण जिला में मोटर गैरेज जाँच अभियान चलाया गया जिसमें चोरी के दो मोटरसाइकिल जप्त करते हुए एक गैरेज संचालक को गिरफ्तार किया गया।
19 जून 2025 एवं 20 जून 2025 को दोपहर बाद संपूर्ण जिला में विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया गया जिसमें कुल 2118 वाहनों के जाँच के उपरांत 363 वाहनों पर यातायात नियमों के उलंघन के आरोप में 5,25,500 रूपया का जुर्माना किया गया।
20.जून 2025 को बायसी थानान्तर्गत डंगराहा ओ०पी० के द्वारा 4000 लीटर कोडिन युक्त सिरप सहित एक ट्रक को जप्त करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया।
पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने बताया कि
International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking के अवसर पर पूर्णिया पुलिस के द्वारा Drug & Illicit Trafficking के विरुद्ध Anti-Drug Awareness Week मनाते हुए Operation Prahar-2025 चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत 23. जून 2025 के सुबह पुलिस कार्यालय से प्रभात फेरी निकाली गयी, 24. जून 2025 को पूर्णिया के विभिन्न स्कूलों में नूक्कड़ नाटक एवं संवाद के माध्यम से छात्रों को Drug के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया।
आरक्षी अधीक्षक महोदिया ने बताया कि 25. जून 2025 को पुर्णिया के किलकारी बाल विद्यालय में Drawing Competition आयोजित किया गया तथा आज 26 जून 2025 खुश्कीबाग में नशा पीड़ित व्यक्तियों के लिए मेडिकल कैम्प लगाया गया।
पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने बताया कि 21 जून 2025 को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस केन्द्र में एक योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदया सहित अन्य पदाधिकारी/कर्मी भाग लिये।
25.जून 2025 को मुफस्सिल थाना के द्वारा 870.120 लीटर विदेशी शराब सहित एक ट्रेक्टर को जप्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
More Stories
हरिद्वार27जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर जूना अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव कंचन्गिरी जी का साक्षात्कार।
पुरी उड़ीसा27जून25*क्या है राजा इन्द्रद्युम्न का जगन्नाथ रथ यात्रा से संबंध, रथयात्रा में कैसे मिलेगा पुण्य
हरिद्वार26जून25*पदम् सिंह बघेल बने भारतीय किसान यूनियन चौ0 घासीराम नैन हरियाणा के राष्ट्रीय सचिव।