पूर्णिया बिहार26जुलाई25* सांसद पप्पू यादव शोकाकुल परिजनों से मिलकर शदीद रंजो ग़म का इजहार किया और आर्थिक मदद भी की
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णियां नगर निगम क्षेत्र के महबूब खां टोला निवासी मोहम्मद हाशिम का पुत्र मोहम्मद शहवाज का बीते दिनों एक वाइट रंग की बोलेरो गाड़ी से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था जिसमें गाड़ी के अंदर से पुलिस लिखा हुआ था, आज पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी शोकाकुल परिजनों से मिलकर शदीद रंजो ग़म का इजहार किया और 25 हजार रुपया आर्थिक मदद भी कियें। साथ ही पूर्णियां IG साहब से भी बात कर कार्रवाई करने का आग्रह कियें और वहीं बीते दिन पीड़ित परिवार द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से आक्रोश मार्च घर से आर एन साह चौक तक निकाला गया था, जिसमें सदर SDO औऱ ट्रैफिक DSP सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में SDO साहब ने पीड़ित परिवार को अस्वासन दिया था कि गाड़ी चालक और जो उसपर सवार थे उन सभों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात करते हुए मुआवजा देने का भी बात कहे थे।
और उल्टा पीड़ित परिवार सहित 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गया आईजी साहब से इसको खत्म करने की बात कहे ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।