पूर्णिया बिहार26जनवरी25* पूर्णिया में 76वां गणतंत्र दिवस काफी जोश व खरोश के साथ मनाया गया।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले में 76वीं गणतंत्र दिवस काफी जोश व खरोश के साथ मनाया और 26 जनवरी 1950 के बने हुए कानून को याद किया गया साथ ही मुल्क को आजाद करने के लिए मुजाहिदीन आजाद की कुर्बानियां को भी याद किया गया । इस मौके पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने परेड की सलामी ली और परचम लहराया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खूबसूरत अंदाज में मनाये गए इस राष्ट्रीय तहवार के जश्न में पूरा शहर डूबा नजर आया। हर तरफ खुशी का माहौल था
गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आइसीडीएस और जीविका जैसे 10 विभाग शामिल थे। इन झांकियों को देखकर मौजूद लोग खुशी से झूम रहे थे हर तरफ दिलकश नुमा नजारा था।
इस इस शुभ अवसरपर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में 76वीं गणतंत्र दिवस पर जिलेवासियों को बधाई दी और भारतीय गणराज्य के संस्थापकों जैसे महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अन्य महान नेताओं को खिराजे अकीदत पेश किए। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को सराहा और युवाओं से अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाने की अपील की।
इस खुशगवार मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बेहद हसीन वह जमील रहा जगह-जगह कौमी झंडा फहरा कर महान देश भारत को याद किया गया किलकारी से जुड़ी बच्चियों और कलाकारों ने पारंपरिक, देशभक्ति और म्यूजिक बैंड पर शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। मोसमभी बेहद खुश गवार था।
इस खूबसूरत वह हसीन मौके पर जिले के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों जैसे आयुक्त कार्यालय, पुलिस उप निरीक्षक कार्यालय, समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा कार्यालय , नगर निगम, और कई थानों में भी झंडोत्तोलन हुआ। लाइन बाजार स्थित मां पंच देवी हॉस्पिटल सह ग्रीन पूर्णिया के संस्थापख डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने भी तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्णिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद हसमत राही ने क्या कहा सुनिए।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….