November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार26अगस्त25* सभी प्रखंड के विभिन्न अस्पतालों में लोगों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्यशाला

पूर्णिया बिहार26अगस्त25* सभी प्रखंड के विभिन्न अस्पतालों में लोगों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्यशाला

पूर्णिया बिहार26अगस्त25* सभी प्रखंड के विभिन्न अस्पतालों में लोगों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्यशाला

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक

दुल्हनिया बिहार। अधिकारियों को अस्पताल में बेहतर चिकित्सकीय सहायता के साथ बेहतर रख-रखाव की दी गई जानकारी
-मरीजों को अस्पताल द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर अस्पताल को किया जाएगा पुरस्कृत
-पुरस्कृत राशि का 25 प्रतिशत अस्पताल कर्मियों को और 75 प्रतिशत अस्पताल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण में किया जाएगा उपयोग
जिले के सभी प्रखंड में संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण सुधार करते हुए अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिले के होटल सेंटर प्वाइंट, चौधरी मार्केट भट्ठा बाजार पूर्णिया में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यशाला में सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रत्येक प्रखंड के एक स्टाफ नर्स को जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयोजित कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ डीपीएम स्वास्थ्य सोरेंद्र कुमार दास, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद, राज्य वाश कंसल्टेंट राज कमल शर्मा, फिया फाउंडेशन जिला प्रतिनिधि रुपेश कुमार सिंह सहित सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों को अस्पताल में बेहतर चिकित्सकीय सहायता के साथ बेहतर रख-रखाव की दी गई जानकारी
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं से उपस्थित मरीजों को मिल रहे स्वास्थ्य सुविधा का राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन करते हुए अस्पताल को अंक प्रदान किया जाता है। विभिन्न मापदंडों के आधार पर 70 अंक से अधिक अंक प्राप्त करने पर संबंधित अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए सभी अस्पताल में मरीजों के लिए चिकित्सकीय सहायता के साथ साथ अन्य सुविधाओं के लिए अस्पताल में स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था, शौचालय में स्वच्छता की सुविधा सहित अस्पताल में शांत एवं स्वच्छ वातावरण सुविधा का ध्यान रखा जाता है। प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा संबंधित अस्पताल के सभी व्यवस्था में बेहतर अंक प्राप्त होने पर संबंधित अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को अस्पताल में कायाकल्प योजना के तहत बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए लोगों को आसानी से सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई जिसका लाभ उठाकर स्थानीय लोग स्वस्थ और सुरक्षित जीवन का लाभ उठा सकते हैं।
मरीजों को अस्पताल द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर अस्पताल को किया जाएगा पुरस्कृत :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि अस्पताल द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने पर संबंधित अस्पताल को कायाकल्प योजना के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाएगा। अस्पताल द्वारा आवेदन करने पर राज्य स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा संबंधित अस्पताल का निरक्षण करते हुए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली जाएगी। संबंधित जानकारी निरक्षण अधिकारियों द्वारा राज्य स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट किया जाएगा जिसके आधार पर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित अस्पताल को अंक प्रदान किया जाएगा। अस्पताल को प्राप्त अंक के आधार पर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को कायाकल्प प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा जिसके आधार पर अस्पताल प्रबंधन को आगे भी अस्पताल विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए आवश्यक सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिससे अस्पताल में बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था नियमित रूप से जारी रहेगा और लोग आसानी से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
पुरस्कृत राशि का 25 प्रतिशत अस्पताल कर्मियों को और 75 प्रतिशत अस्पताल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण में किया जाएगा उपयोग :
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र जारी करते हुए अस्पताल में साफ सफाई और विधि व्यवस्था आगे भी जारी रखने के लिए सहयोगात्मक राशि सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कायाकल्प योजना के तहत उपलब्ध सहयोगात्मक राशि में 25 प्रतिशत सहयोगात्मक राशि का उपयोग अस्पताल के कर्मचारी/स्टाफ के बीच प्रोत्साहन राशि के रूप में और शेष 75 प्रतिशत सहयोगात्मक राशि का उपयोग अस्पताल को एनक्यूएएस तथा कायाकल्प योजना अंतर्गत चिन्हित कमियों को दूर करने में किया जाता है। इसमें प्रखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में समुचित पानी की व्यवस्था, फायर सेफ्टी सिस्टम को बनाने, हर्बल गार्डन विकसित करने में, रैम्प और रेलिंग, दिव्यांग हेतु पश्चिमी शौचालय इंटरकॉम, कमजोर लटकते तारों को व्यवस्थित करने में, कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड, फर्नीचर पेस्ट कंट्रोल, दरवाजों एवं खिड़कियों को ठीक करने में, परदे, ग्रीन पार्क विकसित करने में, बाहरी तथा भीतरी दीवारों की पेंटिंग में, एलईडी बल्ब व्यवस्था ठीक करने में, मर्सरी व्यवस्था, ब्लड स्पिल मैनेजमेंट ठीक करने में, सभी कर्मचारियों के टीकाकरण लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, किचन ट्राली तथा अन्य व्यवस्था जो संस्थान में कायाकल्प/एनक्यूएएस चेकलिस्ट द्वारा चिन्हित हो उसे व्यवस्थित करने में उपयोग किया जाएगा। इससे अस्पताल स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा और लोग इसका लाभ उठाते हुए स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे।

Taza Khabar