January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार24नवंबर25* पूर्णिया पुलिस अधीक्षक की पहल, चौकीदार दफेदार को प्रशस्ति दिया गया,

पूर्णिया बिहार24नवंबर25* पूर्णिया पुलिस अधीक्षक की पहल, चौकीदार दफेदार को प्रशस्ति दिया गया,

पूर्णिया बिहार24नवंबर25* पूर्णिया पुलिस अधीक्षक की पहल, चौकीदार दफेदार को प्रशस्ति दिया गया,

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के थाना कस्बा में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया ने थाना कस्बा के सभी चौकीदार दफेदार को चुनाव में अच्छी भागीदारी को देखते हुए प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने कहा कि चौकीदार दफेदार की भूमिका चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण होती है और उनकी भागीदारी से ही चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होता है। उन्होंने कहा कि थाना कस्बा के चौकीदार दफेदार ने चुनाव में बहुत अच्छा काम किया है और उन्हें इसके लिए सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर थाना कस्बा के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

*स्वीटी सेहरावत की शाबाशी, चौकीदार दफेदार का सम्मान*

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने थाना कस्बा के चौकीदार दफेदार को चुनाव में अच्छी भागीदारी के लिए सम्मानित किया।

*चुनाव में उम्दा प्रदर्शन पर चौकीदार दफेदार को सम्मान, स्वीटी सेहरावत ने की शाबाशी*

पूर्णिया जिले के थाना कस्बा में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया ने थाना कस्बा के सभी चौकीदार दफेदार को चुनाव में अच्छी भागीदारी को देखते हुए प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया,
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा कसबा थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना के विभिन्न पंजीयों के अवलोकन के साथ-साथ आवश्यक निर्देश दिया गया,

Taza Khabar