पूर्णिया बिहार17मार्च25* जिलाधिकारी पूर्णिया द्वारा अपर समाहर्ता म्यूटेशन एवं परिमार्जन की बैठक की ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में कुल 5697 आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है। जिसमें 35 दिन से ज्यादा के 1958 आवेदन, 75 दिन से ज्यादा के 526 आवेदन तथा 60 दिन से ज्यादा 4190 आवेदन लंबित है।
जिला पदाधिकारी द्वारा 75 दिन से ज्यादा समय से लंबित सभी आवेदनों को एक सप्ताह में निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी पूर्णिया को दिया गया। इसी प्रकार 60दिन से ज्यादा समय से लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु अभी से ही संबंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करवाने का निर्देश अपर समाहर्ता पूर्णिया तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया को दिया गया। पूर्णिया पूर्व में सबसे ज्यादा 1781 आवेदन, के नगर प्रखंड में 686 आवेदन तथा डगरूआ में 462 आवेदन लंबित है।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा परिमार्जन की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम पाया गया कि रेक्टिफिफिकेशन इन डिजिटाइज्ड जमाबंदी के लिए प्राप्त कुल 63797 आवेदन में से 56094 आवेदन निष्पादित हो गया है तथा 7748 आवेदन लंबित है। सबसे ज्यादा पूर्णिया पूर्व में 1706 आवेदन, के नगर में 1177 तथा रूपौली में 1021 आवेदन लंबित है।
परिमार्जन में ऑनलाइन अनुपलब्ध जमाबंदी के लिए किए गए आवेदनों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुल 28767 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे से 20242 आवेदन निष्पादित किए गया तथा 8529 आवेदन लंबित पाए गए। सबसे ज्यादा पूर्णिया 1663 आवेदन, के नगर अंचल में 1110 तथा रूपौली में 1021 आवेदन लंबित पाए गए ।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुल 1421 आवेदनों में आपत्ति जताई गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया तथा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को सभी आपत्ति वाले आवेदनों की जांच करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को निदेश दिया गया कि दर्ज आपत्ति में यदि कोई आपत्ति कर्मचारी या पदाधिकारियों द्वारा गलत मंशा से लगाना पाया जाता है तो अविलंब कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि दाखिल खारिज के लिए प्राप्त आवेदनों को ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करें।यदि ऐसा पाया जाता है की गलत मंशा से आवेदन लंबित किए जा रहे है या फ़िफो की अवहेलना की जा रही है तो इसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा परिमार्जन हेतु प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक रूप से विलंबित करने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया की प्रतिदिन दाखिल खारिज तथा परिमार्जन हेतु प्राप्त आवेदनों को निष्पादित करना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अब दाखिल खारिज में विलंब पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में अपर समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया उपस्थित थे तथा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया एवं सभी अंचलाधिकारी पूर्णिया वीसी के द्वारा बैठक में उपस्थित थे ।
More Stories
सोनभद्र17मार्च25*एक ही परिवार की तीन बहनें बनी यूपी पुलिस में सिपाही…
नई दिल्ली17मार्च25*अमेरिकी इंटेलिजेंस प्रमुख तुलसी गब्बार्ड ने NSA अजीत डोभाल साहब से मुलाकात की,*
सहारनपुर17मार्च25*सीएम ने अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर बैठक की।