पूर्णिया बिहार11अप्रैल25* विधायक विजय खेमका ने ईस्ट ब्लॉक के महादलित टोला का दौरा किया।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार ।पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत सभी मंडलों के महादलित टोलों में भाजपा शक्तिकेंद्र टोली द्वारा 10 अप्रैल से सफाई, संपर्क, संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है | इसी क्रम में आज विधायक विजय खेमका ने ईस्ट ब्लॉक के छतिया अभय ऋषि महादलित टोला का दौरा किया | विधायक ने ग्रामीण पूरब मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित अष्टयाम संकीर्तन में शामिल हुए और स्थानीय लोगों से संवाद किया |उन्होने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारी को समाधान का निर्देश दिया | श्री खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है | सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य के साथ उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास जैसी योजना से महादलित समाज को सीधा लाभ मिल रहा है | टोला वासी ने भाजपा की इस पहल की सराहना की और बताया कि एनडीए की सरकार में महादलित बस्ती में सुविधाएँ काफी बढ़ी है | सरकार की योजनायें तथा लाभुक को राशि सीधे उन तक पहुँच रही है | विधायक ने कहा पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में चौमुखी विकास है | PM और CM पर लोगों का अटूट विश्वास है | कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मनोज गोश्वामी मंगल पोद्दार अविनाश पोद्दार महेश चौहान ज्योतिष ठाकुर राजाराम पोद्दार दिलीप पोद्दार रामानंद ऋषि रधुनन्दन पोद्दार विमली देवी बिलखि देवी सहित महादलित टोला वासी उपस्थित थे
More Stories
संभल 16अप्रैल25टैंकर से दूध चोरी करने वाले 5 लोग गिरफ्तार,
लखनऊ16अप्रैल25*Up आईपीएस तबादले*
लखनऊ16अप्रैल25*लोकबंधु अस्पताल में आग लगने का मामला, प्रमुख सचिव